दिन में ठंडी हवाओं ने सिहराया, बारिश के आसार

दिन में ठंडी हवाओं ने सिहराया, बारिश के आसार

जबलपुर। दिन व रात में तापमान के लगातार ऊंचाई पर जाने के बाद अब मावठे का मौसम है। कई जिलों में बारिश,कोहरा व शीतल हवाओं का असर है। जिले में सुबह से बादल छाए हुए हैं और बहुत कम समय के लिए ही सूर्य के दर्शन हो पाए हैं। वहीं शाम से चलीं शीतल हवाओं ने लोगों को सिहरा दिया है। मौसम में आया एकाएक बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है। जिसका असर एक बार फिर 29 व30 जनवरी को नजर आएगा। इसमें बारिश की संभावना बताई जा रही है,बादल तो छाए ही हुए हैं ये अभी बरकरार रहेंगे। यह है मौसम का पूर्वानुमान ग्वालियर,चंबल और भोपाल संभाग के जिलों तथा सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, जबलपुर और रीवा संभाग में मध्यम से घने कोहरे की संभावना बताई गई है।छतरपुर,ग्वालियर और दतिया जिले में शीतल दिन रहेगा।29 व 30 जनवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूर्वी मप्र में बारिश की संभावना है और बादल छाएंगे। हल्की बारिश भी हो सकती है।

नर्मदा जयंती आज, घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

प्रतिवर्षानुसार 28 जनवरी को नर्मदा जयंती है। इस अवसर पर नर्मदा के सभी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पुलिस व प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। यातायात प्लान भी तैयार किया गया है। सुबह तड़के से लोग नर्मदा के ग्वारीघाट,तिलवारा घाट व भेड़ाघाट पहुंचेंगे। शहर में कई जगह नर्मदा प्रतिमाएं भी विराजित की गई हैं। जबलपुर से शुरू हुआ यह उत्सव अब प्रदेश भर में विस्तारित हो चुका है।111

ऐसा रहा मौसम का मिजाज

शुक्रवार को अधिकतम तापमान21.9 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान17.2 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहा। आर्द्रता90 प्रतिशत रही हवाओं की दिशा उत्तरी 4 किमी प्रति घंटा रही।

वर्तमान में मौसम में हुए परिवर्तन से दिन व रात के तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किए जा रहे हैं। 29 व 30 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके चलते आकाश में बादल छाएंगे और पूर्वी मप्र में बारिश की संभावना है। बीजू जॉन जैकब,वैज्ञानिक,मौसम विभाग।]1ाावठे की बारिश से मसूर व मटर को नुकसान हो सकता है वहीं गेहूं की फसल को फायदा है। अभी तक हुई बारिश जो कि बहुत कम है से विशेष नुकसान की संभावना नहीं है। केके अग्रवाल,अध्यक्ष,भारत कृषक समाज,महाकौशल क्षेत्र