टॉप-10 यूनिकॉर्न की ग्लोबल लिस्ट में भारत के बायजूस, स्विगी और ड्रीम-11 भी शामिल

नई दिल्ली। हुरुन ने ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 की लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार एडटेक स्टार्टअप बायजूस, फूडटेक प्लेटफॉर्म स्विगी और गेमिंग फर्म ड्रीम-11 भारत के शीर्ष यूनिकॉर्न हैं। मंगलवार को जारी की गई इस लिस्ट के मुताबिक, दुनिया में यूनिकॉर्न की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है और उससे ऊपर सिर्फ अमेरिका और चीन ही हैं। हुरून की लिस्ट से पता चलता है कि भारत में कुल 138 यूनिकॉर्न हैं, जिनमें से 70 भारतीय को-फाउंडर्स द्वारा शुरू किए गए थे, लेकिन इनके हेडक्वार्टर भारत के बाहर मौजूद हैं। वहीं कुल भारतीय स्टार्टअप्स में से 68 का मुख्यालय देश में ही है। भले ही गजेल्स और यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन हुरुन ग्लोबल-500 कंपनियों की संख्या के मामले में यह पांचवें स्थान पर काबिज है। रिपोर्ट में बायजूस दुनिया भर के उन टॉप-10 यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप्स में भी शामिल किया गया है, जिनकी वैल्यूएशन में कोविड-19 महामारी से पहले के समय से ही भारी उछाल देखने को मिला। हुरून के मुताबिक, इस भारतीय कंपनी की कीमत 22 अरब डॉलर आंकी गई है। इसके अलावा लिस्ट में देश के अन्य दो टॉप स्टार्टअप स्विगी की वैल्यू 8 अरब डॉलर बताई गई है। वहीं ड्रीम-11 भी आठ अरब डॉलर की फर्म के तौर पर लिस्ट में टॉप पर मौजूद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत में अगले 5 वर्षों में हुरुन ग्लोबल-500 की रैंकिंग में आगे बढ़ने की पूरी संभावना बन रही है।

अरब डॉलर निवेश वाला स्टार्टअप होता है यूनिकॉर्न

यूनिकॉर्न एक स्टार्टअप कंपनी होती है जिसकी वैल्यूएशन एक अरब डॉलर या इससे अधिक होती है। सरल शब्दों में समझें तो यदि कोई प्राइवेट कंपनी जिसका बाजार मूल्य 1 अरब डॉलर को पार कर जाता है, तो वह कंपनी यूनिकॉर्न लिस्ट में शामिल हो जाती है। कुछ लोगों के द्वारा एक कंपनी की शुरूआत होती है और उस कंपनी की ग्रोथ होती है और उसकी वैल्यूएशन भी बढ़ती जाती है। वहीं गजेल की वैल्यूएशन 500 मिलियन डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच होती है। 

सिकोइया, टाइगर, सॉफ्ट बैंक हैं टॉप इन्वेस्टर्स

हुरून की ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 की लिस्ट में टॉप इन्वेस्टर्स के बारे में भी बताया गया है। इस लिस्ट में निवेश के मोर्चे पर सिकोइया कैपिटल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और सॉफ्टबैंक टॉप यूनिकॉर्न इन्वेस्टर्स हैं, जिन्होंने क्रमश: 238, 179 और 168 यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप में निवेश किया है। इस लिस्ट में अन्य बड़े निवेशकों पर गौर करें तो गोल्डमैन सैक्स, वाई कॉम्बीनेटर, एक्सेल, टेन्सेंट और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स शामिल हैं।