शहर में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना

शहर में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना

जबलपुर। चल रहे पर्वों के बीच कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है। लंबे समय के बाद एक साथ चार संक्रमित आने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9 पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि रविवार को 19 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच के लिए लैब भेजा गया था, जहां से चार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इधर रोजाना मिल रहे कोविड संक्रमित मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर अर्लट जारी कर दिया है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि प्रारंभिक लक्षण दिखे तो वे सीधे इसकी जांच कराएं।

एक दिन में दो दुनी हुई संख्या

रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक चार मरीज कोविड पॉजीटिव मिले हैं, जो कि शनिवार को आए मरीजों की संख्या से दो गुने है।

इन चार क्षेत्रों से मिले हैं मरीज

बताते हैं कि जो चार मरीज कोविड पॉजीटिव मिले उनमें से एक रामपुर, दूसरा बिलहरी व दो और मरीज सिविल लाइन क्षेत्र से हैं। ये सभी मरीज स्वस्थ है और अपने घर पर ही आइसोलेट है।

एक सप्ताह से रोज मिल रहे संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से रोजाना एक-दो मरीज कोविड पॉजीटिव सामने आ रहे हैं। इससे पहले कोविड के एक्टिव केस जिले में शून्य पर चल रहे थे, लेकिन अचानक यह केस फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं।

क्या कहते है सीएमएचओ

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा का कहना है कि कोविड संक्रमण शहर से पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लिहाजा नागरिकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेषतौर पर अभी पर्वों का समय चल रहा है ऐसे में जिन भी व्यक्तियों को इसके लक्षण दिखाई दे रहे है वे सीधे पहले अपनी जांच कराएं और रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहें। ताकि कोविड संक्रमण लोगों में न फैले। चार पॉजीटिव सामने आने के बाद एक्टिव केस बढ़े हैं। रोजान संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे जा रहे हैं।