निगम मजिस्ट्रेट ने की 22 स्थानों पर छापामारी गंदगी-अतिक्रमण देख किया 39 हजार का जुर्माना

निगम मजिस्ट्रेट ने की 22 स्थानों पर छापामारी गंदगी-अतिक्रमण देख किया 39 हजार का जुर्माना

ग्वालियर। शहर में सुगम यातायात, स्वच्छ वातावरण व मिलावट रहित खाद्य सामग्री के उद्देश्य से नगर निगम के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रमुख बाजारों में चलित कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 22 प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई कर 39 हजार का जुर्माना किया गया। शनिवार की दोपहर को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जितेंद्र कुमार शर्मा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्म कुमार के नेतृत्व में चलित कार्रवाई की गई। जिसमें नई सड़क क्षेत्र में एवं महाराज बाड़ा क्षेत्र में एवं अन्य प्रमुख बाजारों में डिलाइट होटल, भोलेनाथ मिष्ठान, दाऊजी, शेरे ए पंजाब एवं श्रीजी प्रतिष्ठान सहित कल 22 प्रतिष्ठानों पर ट्रेड लाइसेंस चेक किए गए।

साथ ही गंदगी व अतिक्रमण-गंदगी को लेकर धारा 248 में प्रतिष्ठानों पर जुर्मान की कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपने प्रतिष्ठा पर साफ सफाई रखें तथा ट्रेड लाइसेंस बनवाकर अपनी हद में ही दुकान का सामान रखें। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त अतिबल सिंह यादव, विधि अधिकारी अनूप लिटोरिया, मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान व शैलेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।