मुख्य रेलवे स्टेशन पर किया ठेका सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन

मुख्य रेलवे स्टेशन पर किया ठेका सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन

जबलपुर । मुख्य रेल्वे स्टेशन पर शुक्रवार को ठेका सफाई कर्मियों ने नौकरी से निकाले जाने के विरोध में हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि ठेका समाप्त होने के बाद सिर्फ 35 कर्मियों को ही रखने का फरमान दिया गया है। ऐसे में बाकी सफाई कर्मियों का जीवन यापन कैसे चलेगा। इसे लेकर सफाई कर्मी भारी परेशान है। जानकारी के मुताबिक31 जुलाई को सेंगर सिक्योरिटी एन्ड लेबर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड,ग्वालियर का जबलपुर स्टेशन की साफसफाई का ठेका समाप्त हो जाने पर रेल प्रशासन ने उक्त ठेकेदार को ही अगले तीन महीने तक सफाई करवाने तक कि अवधि बढ़ा दी थी। 31 जुलाई को अवधि समाप्त होने पर ठेकेदार ने 120 सफाई कर्मियों के स्थान पर मात्र 35 कर्मचारियों से काम कराने व शेष कर्मचारियों की छटनी करने पत्र सुबह 8 बजे मंडल रेल प्रबंधक को प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर ज्ञापन दिया गया है। यह जानकारी जैसे ही सफाई कर्मियों को लगी उन्होंने काम बंद कर दिया और नारेबाजी करने लगे। सभी कर्मी पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ के जोनल कार्यालय पहुंचे जहां सहायक जोनल महामंत्री एसके वर्मा व सतीश कुमार से मुलाकात कर मदद की अपील की। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया है कि नया ठेका होने तक सभी 120 सफाई कर्मचारियों को नौकरी पर रखने के लिए प्रशासन से चर्चा करेंगे।

35-35 कर्मी करेंगे सफाई

बताया जाता है कि आरपीएफ पोस्ट में प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने सफाई सुपरवाइजर से बात करके अल्टरनेट 35-35 कर्मी 24 घंटे की शिफ्ट में कार्य करेंगे। सुपरवाइजर का कहना है कि एक सफाई कर्मी को 10 दिन काम पर रखा जाएगा उसके बाद 20 दिन घर पर रहेंगे। 10 दिन का वेतन 2 हजार रुपए देने की बात उन्होंने की है। इस पर कर्मियों का कहना है कि 10 दिन का वेतन सरकारी मजदूरी दर से करीब 5 हजार दिया जाए। इस पर सुपरवाइजर तैयार नहीं है। कुल मिलाकर सफाई कर्मियों के सामने परिवार पालने की समस्या खड़ी हो गई है।