शांति एवं प्रेम का संदेश देने इस संसार में आए प्रभु येसु

शांति एवं प्रेम का संदेश देने इस संसार में आए प्रभु येसु

जबलपुर। शहर के समस्त मसीहियों द्वारा संयुक्त रूप से क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया। कैथोलिक धर्मप्रान्त के बिशप जेराल्ड अलमेडा एवं सीएनआई धर्मप्रांत के बिशप अजय उमेश जेम्स के नेतृत्व में बिशप पीटर जॉनसन, रेव्ह. मनीष गिडियन, रेव्ह . एरिक नाथ, पास्टर श्याम बाबू, पास्टर जय सिडनी, पास्टर डेविड लाल, पास्टर प्रशांत डेविड, पास्टर स्टेनली सुकुमार, फादर सोमी जैकब, पास्टर राज अब्राहम, पास्टर ऑगस्टीन राव उपस्थित रहे। इस अवसर पर बिशप अलमेडा ने कहा कि प्रभु येसु मसीह इस संसार में शांति, प्रेम, दया, करुणा और भाईचारे का संदेश लेकर आए। हमारा कर्तव्य है कि हम प्रभु येसु के प्रेम, शांति और दया के संदेश को सर्वत्र फैलाते रहें।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि ईसाई समुदाय का समाज सेवा में योगदान अविस्मरणीय है। हम सभी प्रभु यीशु के जन्म दिवस को मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 28वर्षों से जबलपुर शहर के समस्त मसीही समुदाय की संयुक्त रूप से क्रिसमस रैली का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में फ्रांसिस जोसेफ, फ्रांसिस जेवियर, जॉय लाल, संजय मैथ्यूस, शान कुमार, विनोद चैंबर्स, डेंजिल आंग्रे, मनोज एंथोनी, निखिल चार्ल्स, अनीता मसीह, क्रिस्टोफर मसीह, डॉ. भावना शर्मा, मारिया चार्ल्स, जॉन डेविड, अतुल फिलिप तथा रैली समिति के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। अंत में प्रीतिभोज आयोजित हुआ।