इंदौर के बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही सबसे ज्यादा सब्सिडी

इंदौर के बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही सबसे ज्यादा सब्सिडी

इंदौर। मालवा-निमाड़ में 110 नगर हैं। इनमें से घरेलू बिजली की सब्सिडी लेने में इंदौर अव्वल स्थान पर है। औसतन साढ़े तीन लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेते हैं। इन्हें हर वर्ष 150 करोड़ की सब्सिडी मिलती है। उज्जैन में 90 हजार, देवास में 49 हजार, रतलाम में 51 हजार, इस तरह कुल सब्सिडी ही साढ़े तीन सौ करोड़ वार्षिक होती है। इंदौर जिले में अटल गृह ज्योति योजना के उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली 100 रुपए में सामान्य किसानों को बिजली बिलों पर 92.50 प्रति., अजा- जजा के 1 हैक्टेयर किसानों को नि:शुल्क बिजली दी जा रही है।

इंदौर में 155 करोड़ और इंदौर ग्रामीण में 705 करोड़ की सब्सिडी एक साल में दी गई। अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रत्येक पात्र को गृह ज्योति एवं किसान ज्योति योजना का लाभ दिया जा रहा है। महू, देपालपुर, सांवेर, हातोद, गौतमपुरा, मानपुर, महूगांव, राऊ, बेटमा में प्रतिमाह 45 हजार उपभोक्ता घरों के कनेक्शन पर सब्सिडी ले रहे हैं। इन्हें मासिक ढाई करोड़ एवं वर्ष में तीस करोड़ की सब्सिडी मिल रही है। घरों की तुलना में कृषि पंपों की सब्सिडी ज्यादा होती है, क्योंकि एक 3 एचपी की मोटर दैनिक 10 घंटे चलने पर 22 यूनिट लेती है। 5 एचपी की मोटर 35 यूनिट, 10 एचपी की 70 यूनिट बिजली लेती है। 70 यूनिट बिजली की कीमत 500 रुपए दैनिक होती है।