सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने कनाडा में आपातकाल

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोकने कनाडा में आपातकाल

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने विरोध प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया है। अमेरिका से लगने वाली सीमाएं बंद कर दी गई हैं। आपातकाल अधिनियम के तहत, सरकार ने प्रदर्शनकारियों के फंड में कटौती करने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है। 50 सालों में ये पहली बार है जब कनाडा में आपातकाल लगाया गया है। ट्रूडो ने कहा, नाकेबंदी करना हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है और सार्वजनिक सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है। हम अवैध और खतरनाक गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं और न ही कभी देंगे। वहीं, कैनेडियन सिविल लिबर्टीज एसोसिएशन ने कहा कि, सरकार ने आपातकालीन अधिनियम को लागू करने के मानक को पूरा नहीं किया है, आपातकालीन अधिनियम का उद्देश्य संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के खतरों से निपटने के लिए होता है।