टेटे और लॉन बॉल्स में सोना वेटलिफ्टिंग में चांदी

टेटे और लॉन बॉल्स में सोना वेटलिफ्टिंग  में चांदी

 बर्मिंघम। भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतकर एक गुमनाम' से खेल को रातोंरात देश में लोकप्रिय बना दिया तो पुरुष टेबल टेनिस टीम ने अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा । भारत के लिये राष्टÑमंडल खेलों में मंगलवार का दिन मंगलकारी रहा जिसमें लॉन बॉल्स और टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक मिले जबकि भारोत्तोलन में विकास ठाकुर ने रजत पदक जीता । महिला हॉकी में हालांकि भारतीय टीम पहली कठिन चुनौती का सामना नहीं कर सकी और इंग्लैंड से हार गई । एथलेटिक्स स्पर्धा का पहला दिन भारत के लिये मिला जुला रहा । हरमीत ने निर्णायक एकल मुकाबले में अपनी लय कायम रखते हुए जीत दर्ज की और भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर को हराकर स्वर्ण बरकरार रखा । दुनिया के 121वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत ने तीसरे एकल में 133वीं रैंकिंग वाले झे यू क्लारेंस चीयू को 11-8, 11- 5, 11- 6 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की।

इंदौर के अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत 1500 मी. फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में

बर्मिंघम। इंदौर के प्रतिभाशाली तैराक अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स अपनी अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहकर पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया । पागे ने पहली हीट में 15 : 39 . 25 सेकंड का समय निकाला जबकि रावत ने दूसरी हीट में 15 : 47 . 77 सेकंड का समय निकाला । दोनों हीट से शीर्ष आठ तैराक फाइनल में पहुंचे । इससे पहले श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' निकाला लेकिन वह हीट दो में तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।111शिशुकुंज विद्यालय के छात्र रहे है अद्वैत इंदौर के शिशुकुंज विद्यालय के छात्र रहे अद्वैत वर्ष 2019 से अमेरिका की यूनिवर्सिर्टी आॅफ μलोरिडा में रहकर तैराकी के गुर सीख रहे हैं। अद्वैत का कहना है कि यह विश्व में तैराकी प्रशिक्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन आर फिके भी यहीं अभ्यास करते हैं। यहां पूर्व ओलिंपिक चैंपियन एंथोनी नेस्टी प्रशिक्षण देते हैं। उन्होंने कहा- मैं जब सात साल का था तब पहली बार तैराकी सीखने पहुंचा था। इसके बाद स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और जीतने लगा तो रुझान बढ़ता चला गया। वर्ष 2015 में राष्टÑीय स्पर्धा में पहला पदक जीता था। वर्ष 2018 में राष्टÑीय रिकार्ड तोड़ा। अद्वैत μलोरिडा में ही पढ़ाई भी कर रहे है।

इंग्लैंड ने भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया

बर्मिंघम। भारतीय महिला हॉकी टीम के जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए इंग्लैंड ने कॉमनवेल्थ गेम्सके पूल ए के लीग मैच में मंगलवार को उसे 3-1 से हरा दिया। पहले मैच में घाना को 5 -0 और दूसरे में वेल्स को 3-1 से हराने वाले वाली भारतीय टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी । विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड टीम नौवीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम पर भारी पड़ी । इससे पहले इंग्लैंड पुरुष टीम ने तीन गोल से पिछड़ने के बाद कल भारतीय पुरुष टीम को 4- 4 से ड्रॉ पर रोक दिया था । इंग्लैंड ने पहले , तीसरे और चौथे क्वार्टर में एक एक गोल किया।

पुरुष हॉकी टीम आज कनाडा से भिड़ेगी

बर्मिंघम। भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार को यहां कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के लिए अनुशासित प्रदर्शन करने के साथ अनावश्यक कार्ड (अनुशासनात्मक निलंबन) से बचने की कोशिश करेगी। अपने पहले मैच में घाना पर 11-0 की शानदार जीत के बाद भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन गोल की बढ़त को गंवा दी। पूल बी का यह मुकाबला 4-4 की बराबरी पर छूटा। इस कड़े मुकाबले में भारतीय टीम शुरुआत से ही अच्छी स्थिति में थी,लेकिन अंतिम क्षणों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

शॉट पुट के फाइनल में पहुंची मनप्रीत

बर्मिंघम। भारत की अनुभवी शॉटपुटर मनप्रीत कौर ने मंगलवार को र कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला शॉट पुट फाइनल में जगह बनाई। मनप्रीत ने ग्रुप बी में भाग लेते हुए अपने तीसरे प्रयास में 16.78 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफाई किया।

श्रीशंकर लंबी कूद के फाइनल में

बर्मिंघम। भारत के राष्टÑीय रिकाडर्धारक मुरली श्रीशंकर ने क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहकर जबकि और मोहम्मद अनीस याहिया ने आठवां स्थान हासिल करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

आईडब्ल्यूएलएफ ने पूनम पर दोष मढ़ा

बर्मिंघम। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के अध्यक्ष सहदेव यादव ने मंगलवार को यहां पूनम यादव के लचर प्रदर्शन के बाद दावा किया कि इस भारोत्तोलक ने पूरी तरह फिट नहीं होने' के बावजूद प्रतिस्पर्धा पेश की।