जन आशीर्वाद यात्रा में योगी, 17 केंद्रीय मंत्री आक्रामक अंदाज में करेंगे सभाएं

भाजपा कोर गु्रप की बैठक : दिग्गज नेता देर रात तक बनाते रहे चुनावी रणनीति

जन आशीर्वाद यात्रा में योगी, 17 केंद्रीय मंत्री आक्रामक अंदाज में करेंगे सभाएं

भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव प्रबंधन एवं कोर ग्रुप की बड़ी बैठक में सत्ता-संगठन के दिग्गज नेता देर रात तक प्रत्याशियों के नामों और जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों पर विचार मंथन करते रहे। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 15-17 केंद्रीय मंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता आक्रामक अंदाज में चुनावी सभाएं करेंगे। यूपी के सीमावर्ती जिलों में योगी की बड़ी सभाएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान भाजपा के 39 उम्मीदवारों की पहली सूची को लेकर मिले फीडबैक पर भी चर्चा हुई। हारी हुई बाकी 64 सीटों को लेकर अलग-अलग सर्वे रिपोटर्स के आधार पर सिंगल नामों पर चर्चा की गई। इस सूची पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी। इस मौके पर जन आशीर्वाद यात्रा पर केंद्रित प्रेजेंटेशन दिया गया। यात्रा प्रदेश के 5 अलग-अलग स्थानों से रवाना होगी । बैठक में यह भी तय किया गया कि 15-17 केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता चुनावी सभाएं संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिंया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर सहित अन्य नेता भी शामिल रहेंगे। इस दौरान निगम मंडल के अध्यक्ष- उपाध्यक्षों की बैठक में यात्रा और चुनावी तैयारी का पाठ पढ़ाया गया। बैठक में हारी हुई उन सीटों पर भी चर्चा की गई जो डी कैटेगरी में ज्यादा चुनौतीपूर्ण मानी जा रही हैं। ऐसी सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बनाई गई। ऐसी करीब 12 सीटें हैं।

ये दिग्गज थे मौजूद

चुनाव और यात्रा प्रबंधन की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व फग्गन सिंह कुलस्ते बैठक के लिए खासतौर पर भोपाल पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद राकेश सिंह, प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत भी बैठक में मौजूद थे।

आज रवाना होंगे सातों रथ

ये सभी नेता भाजपा मुख्यालय में 2 सितंबर को सुबह 11 बजे सातों रथ को हरी झंडी दिखाकर भोपाल से रवाना करेंगे। 3 सितंबर से शुरुआत होगी।