गोल्डन चानू

गोल्डन चानू

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शनिवार को वेटलेफ्टिग से भारत पर मेडलों की बरसात हुई। शुरुआत संकेत महादेव ने सिल्वर के साथ की। 55 किग्रा कैटेगरी में उन्होंने 248 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर जीता। इसके बाद गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज जीता। भारत का तीसरा पदक सबसे चमकदार रहा। मीराबाई चानू ने 201 किग्रा वजन उठाकर देश को गोल्ड दिलाया। उन्होंने स्नैच में 88 किग्रा वजन उठाया। वहीं, क्लीन एंड जर्क में चानू ने 113 किलोग्राम का बेस्ट लिट किया। मीराबाई ने कुल 201 किग्रा का वजन उठाया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड रहा।

पहले भी चमकीं चानू

2014 : सिल्वर (कॉमनवेल्थ)

2018 : गोल्ड (कॉमनवेल्थ)

2021 : सिल्वर (ओलिंपिक)

संकेत महादेव सिल्वर

55 KG वेट कैटेगरी

248 Kg कुल लिफ्ट5555संकेत ने पहली बार में ही पदक जीता है। उनके पिता महाराष्ट्र में पान की दुकान चलाते हैं।

गुरुराजा पुजारी ब्रॉन्ज

61 kg वेट कैटेगरी

269 kg कुल लिफ्ट

पुजारी ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरा पदक दिलाया।