1 टन लड्डू का भोग लगाकर हनुमत लला का मनेगा जन्मोत्सव

1 टन लड्डू का भोग लगाकर हनुमत लला का मनेगा जन्मोत्सव

जबलपुर। संस्कारधानी में इस बार 6 अप्रैल को संकट मोचन हनुमान का जन्म महोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी समिति ने शुरू कर दी है। पचमठा परिसर के हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव के दौरान 1 टन के महालड्डू प्रसादम का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। समिति सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है। विशेष प्रसादम तैयार करने से नागपुर से विशेष हलवाई शहर पहुंचेंगे। इसके साथ ही हनुमान जन्म महोत्सव की पूर्व संध्या 5 अप्रैल को नर्मदा जल और आटे से निर्मित असंख्य दीपों की रोशनी से पचमठा मंदिर परिसर जगमग होगा। इस दौरान 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों के भी आयोजन होंगे। जिसमें सामूहिक हनुमान चालीसा मुख्य आकर्षक का केंद्र है।

छप्पन भोग होगा अर्पित

समिति सदस्यों के मुताबिक 6 अप्रैल को सुबह 6 बजे अभिषेक, सुंदरकांड और हवन से कार्यक्रम शुरू होगा। जो रात 9 बजे हनुमत लला को छप्पन भोग अर्पित करने के बाद महा आरती से समाप्त होगा। 1 टन के महालड्डू प्रसादम के दर्शन भक्त 2 से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन कर सकेंगे। वहीं इसका वितरण 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।