सोम डिस्टलरी के डायरेक्टर के ठिकाने पर आईटी का छापा, मिली गड़बड़ी

सोम डिस्टलरी के डायरेक्टर के ठिकाने पर आईटी का छापा, मिली गड़बड़ी

ग्वालियर। आचार संहिता के बीच सोम डिस्टलरी कंपनी के डायरेक्टर महेश बत्रा, अजय बत्रा के साथ कई अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई प्रारंभ की। महेश बत्रा के कैलाश विहार स्थित मकान नंबर 123, 124 पर केवल ग्वालियर के अधिकारी ही नहीं बल्कि हरियाणा से आए 10 लोगों की टीमों ने सुबह सात बजे कार्रवाई प्रारंभ की और सुबह से लेकर देर शाम तक अधिकारी इनके यहां आय व्यय, निवेश की पड़ताल करते हुए नजर आए। इस कार्रवाई में शामिल ग्वालियर के अधिकारियों ने अभी इस कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन काफी मात्रा में गड़बड़ी के सबूत हाथ लगे हैं, बत्रा बंधुओं ने काफी आलीशान मकान बनाया है, इसके साथ ही इनकी डिस्टलरी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि आबकारी विभाग का मुख्यालय ग्वालियर में है और कंपनी का अधिकतर कार्य इन्हीं के द्वारा देखा जाता है।

इन्होंने काफी बेनामी सम्पत्ति बनाकर रखी है। अभी अधिकारियों को इनके यहां से काफी कैश व कागजात मौके पर मिले हैं, इसके साथ ही सूचना है कि इनकी फैक्ट्री में उत्पादन कुछ बताया गया है, जबकि सप्लाई कुछ अलग बताई गई है। वहीं बिना परमिट की सप्लाई पता लगी है। फैक्ट्री में आने वाले रॉ मटेरियल से लेकर शराब के विभिन्न ब्रांड के प्रोडक्शन और उन्हें सप्लाई होने वाले सभी ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

देशभर में 50 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई

आयकर विभाग की यह कार्रवाई सोम डिस्टलरी के डायरेक्टर ही नहीं बल्कि मालिक जगदीश अरोड़ा के मप्र ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर 50 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई प्रारंभ की। जिसमें मुंबई, दिल्ली, बेगलुरू, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, रायसेन सहित कई अन्य ठिकानों पर हैं। इसके साथ ही इस कंपनी के मालिक अरोड़ा ग्वालियर के हनुमान नगर के निवासी बताए गए हैं, हालांकि विभाग की टीम ने अभी कैलाश विहार स्थित ठिकाने पर ही कार्रवाई शुरू की है।

प्रॉपर्टी से लेकर लॉकर तक की होगी जांच

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी अधिकारियों को कागजी गड़बड़ी मिली है, लेकिन इनकी अन्य जगह प्रॉपर्टी एवं बैंक के लॉकर भी अधिकारी खंगालेंगे यानि कि इस मामले में करोड़ों रुपए की चोरी निकलकर सामने आ सकती है। सुबह सात बजे टीम ने कार्रवाई प्रारंभ की, इसके बाद गेट बंद कर लिया और घर के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया।