पब्लिक प्लेस में यूएसबी चार्जिंग से डिवाइस चार्ज किया तो आप हो सकते हैं जूस जैकिंग के शिकार

पब्लिक प्लेस में यूएसबी चार्जिंग से डिवाइस चार्ज किया तो आप हो सकते हैं जूस जैकिंग के शिकार

अगर आप भी पब्लिक प्लेस में लगे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से अपने मोबाइल, लैपटॉप या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने से आप जूस जैकिंग का शिकार हो सकते हैं, जिससे आपका डाटा चोरी हो सकता है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने बताया कि साइबर अपराधी सार्वजनिक स्थानों पर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल कर लोगों के फोन में मैलवेयर इंस्टाल कर देते हैं। इससे डेटा चोरी किया जा सकता है। इसे लेकर सीईआरटी-इन ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि साइबर क्राइम के लिए अपराधी एयरपोर्ट, कैफे, होटल, मॉल और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्थित यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जूस जैकिंग होने पर साइबर सिक्योरिटी सेल में करें शिकायत

यदि आप जूस जैकिंग का शिकार हो गए हैं तो इससे आपके फोन की जासूसी की सकती है। इसके अलावा फोन या लैपटॉप में वायरस आ सकते हैं। डिवाइस को लॉक किया जा सकता है। बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं और आपका प्राइवेट डाटा भी चोरी हो सकता है। यदि आप भी जूस जैकिंग का शिकार होते हैं तो इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में कर सकते हैं। इसके अलावा 1930 नंबर कॉल कर या क्राइम ब्रांच ऑफिस में भी शिकायत की जा सकती है। साथ ही वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा कई साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मदद लेकर इस परेशानी से निकल सकते हैं।

जूस जैकिंग से बचने रखें ये सावधानियां

  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को घर से पूरा चार्ज करके लेकर जाएं।
  • घर से बाहर निकलते समय बैटरी बैकअप के लिए पावर बैंक अपने साथ रखें।
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट में अपने मोबाइल को चार्ज न कर एडाप्टर से ही मोबाइल चार्ज करें।
  • यूएसबी डाटा की परमिशन का एक्सेस कभी न दें।
  • पब्लिक प्लेस पर मोबाइल स्विच ऑफ करने के बाद ही चार्ज करें।
  • किसी अनजान व्यक्ति के लैपटॉप या कम्प्यूटर से मोबाइल चार्ज न करें।

अपने एडाप्टर से ही चार्ज करें डिवाइस

जूस जैकिंग अलग ही दुनिया है, जो लोगों का डाटा चोरी कर रही है। मार्केट में ऐसी केबल भी उपलब्ध हैं, जिससे यह हो सकता है। इसलिए पब्लिक प्लेस पर भरोसा न करें और अपना एडाप्टर साथ रखें या पावर बैंक, अन्यथा बैंक डिटेल से लेकर आपके निजी फोटो, वीडियो, दस्तावेज सभी हैकर बहुत आसानी से चुरा सकता है। एयरपोर्ट, मॉल और दूसरे पब्लिक प्लेस पर इलेक्ट्रिक पैनल में बिना चार्जर लगाए सिर्फ यूएसबी से मोबाइल चार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसमें हमें यह पता नहीं होता कि पैनल के पीछे क्या डिवाइस लगी है, तो कई बार धोखा हो जाता है और कोई हैकर मैलवेयर सेटिंग्स से या किसी अन्य डिवाइस से सारा निजी डाटा चुरा लेता है। इसलिए अपने चार्जर को लगाकर ही मोबाइल चार्ज करें। -रघु पांडे, आईटी एंड साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

डाटा कॉपी कर, हैकर कर सकता है ब्लैक मेल

जूस जैकिंग के लिए कई बार अपराधी पब्लिक प्लेस में फेक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट लगा देते हैं। ऐसे में आप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से अपने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चार्ज करते हैं तो आप जूस जैकिंग का शिकार हो सकते हैं। इससे आपके डिवाइस का डाटा कॉपी हो सकता है। इसमें आपके कई पर्सनल फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स भी होते हैं, जिससे हैकर आपको ब्लैक मेल कर सकता हैं। वहीं पब्लिक प्लेस में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के जरिए आपके मोबाइल में मैलवेयर ऐप भी इंस्टाल कर सकता है, जिससे आपके मोबाइल का एक्सेस सामने वाले व्यक्ति के पास चला जाएगा। इसके बाद उसे आपकी लोकेशन के साथ ही वह आपकी कॉल सुन सकता है, मैसेज देख सकता है और आपका डाटा भी लगातार चोरी कर सकता है। - महेश श्रीवास्तव, साइबर एक्सपर्ट