इमरान ने विपक्ष को बिका हुआ, अमेरिका को दुश्मन बताया

इमरान ने विपक्ष को बिका हुआ, अमेरिका को दुश्मन बताया

इस्लामाबाद। सुप्रीम कोर्ट से एक दिन पहले मिले झटके के बाद इमरान खान ने शुक्रवार को देश को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष को अमेरिका के हाथ बिका हुआ करार दिया और अमेरिका को पाकिस्तान का दुश्मन बताया। अपने भाषण में इमरान खान ने तीन बार भारत का जिक्र किया और उसे खुद्दार कौम बताया। इमरान ने कहा कि प्रतिबंधों के बाद भी भारत रूस से तेल खरीद रहा है और किसी में ताकत नहीं कि उसे रोक सके। इमरान ने कहा कि भारत हमारे साथ आजाद हुआ। किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि वो भारत को चला सके। मैं पाकिस्तान के लिए भी यही चाहता हूं। उन्होने देश के सांसदों को बिका हुआ कहा और बोले कि कोर्ट को विदेशी साजिश के बारे में भी बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि शरीफ भाइयों ने सियासतदानों को खरीदने की शुरूआत की थी। अब लोग पैसे लेकर जमीर बेच रहे हैं।

सामूहिक इस्तीफा देने पर इमरान की ना

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले इमरान खान ने फिर दोहराया है कि वह पीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। एक न्यूज चैनल से बातचीत में इमरान ने कहा कि यदि मैं इस्तीफा देता हूं तो यह विदेशी साजिश का समर्थन करने जैसा होगा। लेकिन, मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। इससे पहले देश के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान पॉलिटिकल कमेटी ने इमरान खान को सामूहिक इस्तीफे का प्रस्ताव दिया था।