डेब्यू सीजन में ही गुजरात बना चैंपियनफाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

डेब्यू सीजन में ही गुजरात बना चैंपियनफाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

अहमदाबाद। आईपीएल के अपने डेब्यु सीजन में ही गुजरात टाइटन्स चैंपियन बन गई। टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल ने 'जीत का सिक्सर' जड़कर टीम को चैम्पियन बनाया। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को 131 का टारगेट दिया था। जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी के दमपर गुजरात ने इस टारगेट को हासिल कर लिया। टीम ने सिर्फ 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर ही फाइनल मुकाबला जीत लिया।

शाही जीत, गवाह बने अमित

गुजरात और राजस्थान के बीच मैच देखने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पत्नी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने फैंस को देखकर विक्ट्री साइन भी बनाया था।

मैन ऑफ द मैच
34 रन,       30 बॉल
3 विकेट,     4 ओवर