जूनियर डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल शुरू एसआर और कंसल्टेंट ने संभाला मोर्चा

जूनियर डॉक्टरों की बेमियादी हड़ताल शुरू एसआर और कंसल्टेंट ने संभाला मोर्चा

इंदौर। प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार से शुरू हो गई है। भोपाल में जूनियर डॉक्टर सरस्वती के आत्महत्या से आक्रोशित जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने एचओडी को हटाने की मांग की है। जूडा एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. नयन जैन ने बताया कि हड़ताल में एमवाय अस्पताल और एमटीएच के 600 डॉक्टर शामिल हैं। हड़ताल के पहले दिन ओपीडी, आईपीडी और ओटी का बहिष्कार किया गया है। सिर्फ इमरजेंसी में डॉक्टरों ने ड्यूटी दी है। हड़ताल के चलते ओपीडी में मरीजों को दिक्कत ना आए इसके लिए मेडिसिन विभाग में शनिवार को चार एसआर और दो कंसल्टेंट और सीनियर डॉक्टर्स मौजूद थे। वहीं नेत्र विभाग में 225 मरीजों का चेकअप हुआ।

ये हैं मांगें

  • प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एचओडी तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे। 
  • इनके खिलाफ जांच की जाए और जांच पूरी होने तक पद से निलंबित रखा जाए। 
  • कॉलेज में अच्छे वातावरण के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि दोबारा आत्महत्या जैसी घटना न हो। 
  • सीट छोड़ने वाले ब्रांड को खत्म किया जाए।

इनका कहना है...

अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है। ओपीडी में एसआर, कंसल्टेंट और सीनियर डॉक्टर्स ने मरीजों का उपचार किया। वहीं रोजाना की तरह ऑपरेशन भी हुए। -डॉ. पीएस ठाकुर,अधीक्षक एमवाय अस्पताल