अब तक भारतीय स्टार्टअप्स ने सिलिकॉन वैली बैंक से निकाले 2,468 करोड़ रुपए

अब तक भारतीय स्टार्टअप्स ने सिलिकॉन वैली बैंक से निकाले 2,468 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। अमेरिकी सरकार द्वारा दिवालिया हो चुके बैंक से पैसे निकालने की अनुमति मिलने के बाद से अब तक भारतीय स्टार्टअप ने सिलिकॉन वैली बैंक(एसवीबी) से 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2,468 करोड़ रुपए) की निकासी की है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक व्यक्ति के मुताबिक, धन की निकासी के लिए स्टार्टअप को पहले अमेरिका के ही दूसरे बैंक में नए बिजनेस अकाउंट खोलने होंगे, क्योंकि एसवीबी ने अभी तक प्रत्यक्ष विदेशी हस्तांतरण को अनुमति नहीं दी है।

1,000 से अधिक भारतीय स्टार्टअप का एक्सपोजर 

प्राइम वेंचर पार्टनर्स के मैनेजिंग पार्टनर संजय स्वामी के हवाले से बताया गया है कि एसवीबी के साथ काम करने वाली उनकी सभी पोर्टफोलियो कंपनियां अपने पैसे को दूसरे अमेरिकी बैंकों में स्थानांतरित करने में सक्षम हैं। अमेरिकी में एसवीबी के दिवालिया होने से भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को चिंता में डाल दिया है। ज्ञात हो कि 1,000 से अधिक भारतीय स्टार्टअप का एसवीबी में एक्सपोजर है। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफार्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार, एसवीबी का भारत में कम से कम 21 स्टार्टअप में एक्सपोजर था। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बैंक ने कितनी रकम का निवेश किया था।

सीईओ ने बताया बैंक को बचाने का रास्ता

दिवालिया हो चुके सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के नए सीईओ टिम मायोपोलोस ने कहा है कि बैंक को बचाने का एकमात्र रास्ता यही है कि जमाकर्ता अपने पैसे के साथ हमारे पास लौटें। चुनिंदा निवेशकों के साथ जूम मीटिंग में उन्होंने उनसे नए डिपाजिट करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मौजूदा और नए दोनों डिपाजिट को फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एफआइडीसी) की तरफ से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एसवीबी ब्रिज बैंक के लिए उपलब्ध विकल्पों में से एक यह है कि यह किसी अन्य वित्तीय संस्थान के साथ मिलकर काम करे या फिर इसे बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक के भविष्य को लेकर अभी चर्चा चल रही है।

बैंकों को उठाना पड़ सकता है पैसे की निकासी का जोखिम

मूडीज दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के दिवालिया होने से कुछ अन्य बैंकों को भी ग्राहकों द्वारा पैसे की निकासी का जोखिम उठाना पड़ सकता है। छोटे बैंकों से जमा की निकासी तेज हो सकती है। एजेंसी ने बैंकिग क्षेत्र के लिए अपने आउटलुक को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है। मूडीज ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरें भी बैंकिग सेक्टर के लिए एक चुनौती हैं। उधर,एसएंडपी ग्लोबल ने कहा है कि उसे दूसरे छोटे बैंकों से जमा निकाले जाने का खतरा नहीं दिखाई देता।

नजारा टेक्नोलॉजीज के कुल 64 करोड़ रुपए थे जमा

नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को बताया कि उसकी सब्सिडियरी के एसवीबी में कुल 64 करोड़ जमा थे। इसमें से 60 करोड़ रुपए दूसरे बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिए गए हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि एसवीबी के खातों में अब भी उसके चार करोड़ रुपए हैं। यह रकम गैर-प्रतिबंधित परिचालन उपयोग के लिए है।