बारिश से अभी भी निचले इलाके हैं जलमग्न

बारिश से अभी भी निचले इलाके हैं जलमग्न

जबलपुर। निचले इलाकों सहित कई कॉलोनियां, रहवासी क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। कल रात कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। नाले-नालियां उफान पर हैं। इनका पानी घरों में घुस रहा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क तहसील प्लेसों से कट गया है। रपटों में 3 से 4 फीट तो कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। यह हाल कई गांव के हैं। लखनपुर, सुरेखा, खिन्नी सहित अनेक गांवों का पानी से घिरे हुए हैं। इधर मौसम विदों ने बताया कि अब तेज बारिश में ब्रेक लग गया है। अगले 24 घंटों में जबलपुर सहित आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। शुक्रवार को दिन भर नर्मदा तटों का नजारा देखने लोगों की भीड़ लगी रही।

हिरन, सुहार, गौर, परियट नदियों में बाढ़

नर्मदा की सहायक नदियों का पानी भी नदियों में समाने के कारण नर्मदा के मुकाबले 30 से 40 फीट तक ऊपर पानी बह रहा था। यहां तटीय क्षेत्रों के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। गौरीघाट में सिंधी धर्मशाला तक पानी पहुंच गया तो तिलवारा में पुराना पुल डूब गया है। तटों से दुकानों को हटा लिया गया है। बचाव दल और पुलिस, होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।

आज भी स्कूलों में रहेगा अवकाश

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुये जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये अवकाश की अवधि एक दिन और बढ़ा दी है। कलेक्टर ने इस बारे में आदेश जारी कर बारिश के मद्देनजर 5 अगस्त को भी सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा एक से कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के लिये अवकाश घोषित किया है।

बाढ़ पीड़ित ने शिफ्ट होने से किया इंकार, कहा- भोजन उपलब्ध करा दें

सिंगलदीप के पास अंधुवा गांव में चार घर बाढ़ से घिर गए है। जिसकी सूचना पर शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी टीके विद्यार्थी वहां पहुंचे और रेस्क्यू कर उन्हें शिफ्ट करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने शिफ्ट होने से इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें सिर्फ भोजन की व्यवस्था करा दें। जिसके बाद उनको भोजन उपलब्ध कराया गया। बताया जा रहा है कि शहर में लगातार तीन दिनों से बारिश होने से हिरन नदी में बाढ़ है। हिरन नदी के तटीय क्षेत्र के सिंगलदीप के पास स्थित अंधुवा ग्राम के चार घर बाढ़ से घिर गए है। जिससे वहां रहने वाले 15 लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वहां के लोगों का कहना है कि जल्दी ही पानी उतर जाएगा, उन्हें शिफ्ट करने की आवश्यकता नहीं है। शुक्रवार को प्रशासन,जनप्रतिनिधि व एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें शिफ्ट करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर श्री सुमन व एसपी श्री विद्यार्थी ने स्थिति को देखते हुए आवश्यक निर्देश देते कहा कि उन्हें शिफ्ट करने का पुन: प्रयास करें और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी, एसडीएम पीके सेन गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

कलेक्टर व एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

जलप्लावन वालों क्षेत्रों की स्थिति देखने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी टीके विद्यार्थी ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सबसे पहले वें सुबह बिलहरी के पास चैतन्य सिटी पहुंचे और निरीक्षण किया, जहां कल वर्षा के कारण जल भराव जैसी स्थिति निर्मित हुई थी। कलेक्टर सौरभ सुमन ने निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। साथ ही कहा कि जलभराव की स्थिति न बने, लोगों को वर्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशान नहीं होनी चाहिए। कोई भी सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहंचकर निरीक्षण करें और जो संभव हो सके वह तत्काल करें। चैतन्य सिटी के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज और नगर निगम कमिश्नर स्वाप्निल वानखेड़े समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

केजी-नर्सरी का उल्लेख न होने से संशय

जबलपुर बाल कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित सभी विद्यालयों में प्ले ग्रुप से 12वीं कक्षा तक अवकाश को आगे बढ़ाए जाने की मांग संबंधी एक ज्ञापन जबलपुर कलेक्टर के नाम तहसीलदार नीलम राजेंद्र बाग को सौंपा। बाल कांग्रेस के पूर्व विस अध्यक्ष शिशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर द्वारा प्ले ग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी एवं केजी की कक्षाओं का उल्लेख न करने के कारण स्कूल और अभिभावकों में संशय की स्थिति बनी हुई थी। जलप्लावन की स्थिति को देखते हुए विद्यालयों में 3 दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की। इस मौके पर रघु तिवारी, रोबिन तिवारी, कान्हा मिश्रा, अभिनव मिश्रा, मोहित सुफेल, शांतनु सोनी, प्रियांश साहू, कृष्णा गुप्ता उपस्थित थे।