मेरे फिल्म में होने से रोने लगी थीं माधुरी : रंजीत
फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर रंजीत ने बताया कि माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में उनके साथ काम करने से लगभग मना कर दिया था। माधुरी रंजीत के साथ स्क्रीन नहीं शेयर करना चाहती थीं। हालांकि एक्टर इस बात से अनजान थे, लेकिन अजय देवगन के पिता एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन ने उन्हें ये किस्सा बताया था। रंजीत ने बताया कि वो मेकअप रूम में जाकर रोने लगी थीं। चूंकि मैं सेट पर सिर्फ 2 घंटे के लिए आता था, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। रंजीत ने कहा, माधुरी फिल्म में एक गरीब की आदमी की बेटी का किरदार निभा रही थीं। सीन में मुझे माधुरी के साथ छेड़छाड़ करनी थी।