ओला कंपनी ने अपने मॉडलों में किया इजाफा

ओला कंपनी ने अपने मॉडलों में किया इजाफा

मुंबई। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के सबसे बड़े निर्माता, ओला इलेक्ट्रिक ने अत्यधिक सफल ओला एस1 पोर्टफोलियो के विस्तार और अपनी अत्यधिक अपेक्षित ओला एस1 एयर के लॉन्च के साथ शीत युग के अंत की ओर अपनी गति बढ़ाई। ओला के एस1 पोर्टफोलियो में नया 2किलो वॉटघंटा का बैटरी पैक वैरिएंट है, जो उत्साह को और ज्यादा बढ़ा देता है। ओला एस1 एयर के भी 3 नए वैरिएंट्स की घोषणा की गई है, जिनमें क्रमश: 2 किलोवॉट घंटा, 3 किलोवॉट घंटा और 4 किलोवॉटघंटा के बैटरी पैक होंगे। ओला के संस्थापक एवं सीईओ, भाविश अग्रवाल ने कहा, भारतीय ग्राहकों को आईसीई वाहनों के विश्वस्तरीय विकल्प उपलब्ध होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी से उछाल आया है। प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में ओला एस1 और ओला एस1 प्रो के वर्चस्व के साथ भारत विश्व के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन बाजारों में से एक है। सफल एस1 पोर्टफोलियो और एस1 एयर के 3 नए वैरिएंट्स और विभिन्न मूल्य वर्गों में विस्तार से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का प्रोत्साहन मिलेगा। साल 2022 शीत युग के अंत की शुरुआत थी, साल 2023 भारत में टू-व्हीलर उद्योग का रूप बदल देगा।