डेढ़ वर्षीय मासूम का पड़ोसी ने किया अपहरण

डेढ़ वर्षीय मासूम का पड़ोसी ने किया अपहरण

ग्वालियर।थाटीपुर थाना इलाके में घर के बाहर खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम बालक का पड़ोस में रहने वाला शिक्षक अपने साथी की मदद से अपहरण कर ले गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई उसकी हरकत को देख जब मासूम के परिजन व पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, तो वह बच्चे एवं बाइक को छोड़कर भाग निकले। इस पर पुलिस ने मासूम को बरामद करने के बाद मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फिलहाल फरार बना हुआ है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। दुल्लपुर में रहने वाले संतोष कुमार नरवरिया का डेढ़ वर्षीय भतीजा अभिमन्यु बीती शाम अपने घर बाहर खेल रहा था, तभी अचानक वह गायब हो गया। जब काफी देर तक वह नजर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, जिस पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तो उसमें पड़ोस में रहने वाला शिक्षक राधा किशन और एक अन्य युवक उसे बाइक से ले जाते नजर आए। यह देख वह तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देकर अपने स्तर पर बालक को खोजने निकल पड़े। इसी दौरान पुलिस व परिजनों ने जब आरोपियों को पीएनटी कॉलोनी के पास घेरने का प्रयास किया, तो वह बालक एवं बाइक क्रमांक एमपी07 एनएच 4005 को वहीं पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बालक व बाइक को बरामद करने के बाद मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी राधाकृष्ण को घेराबंदी कर दबोचा, तो वह शराब के नशे में था। डेढ़ वर्षीय मासूम का पड़ोस में रहने वाला शिक्षक अपने साथी के साथ अपहरण करके ले जा रहा था। हमने बालक को मुक्त करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। शैलेंद्र भार्गव टीआई, थाना थाटीपुर

हम तो खिलाने के लिए ले गए थे

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की, तो उसने अपने साथी लल्ला उर्फ धर्मवीर जाटव के साथ बालक को खिलाने के लिए ले जाना बताया है, लेकिन आरोपी के नशे में मिलने से पुलिस उसकी बात पर भरोसा नहीं कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा 363 के तहत् प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।