मासूम के साथ हैवानियत को लेकर भड़का जनआक्रोश, शहपुरा बंद

मासूम के साथ हैवानियत को लेकर भड़का जनआक्रोश, शहपुरा बंद

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत को लेकर कांग्रेसियो और गोंडवाना पार्टी के सदस्यों ने थाने का घेराव कर शहपुरा बंद रखा। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। जिन्होंने घटना के विरोध में मौन जुलूस भी निकाला। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और टीआई शहपुरा को हटाया जाए। जिसके बाद एएसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वान दिया। बरगी विधायक संजय यादव ने बताया कि बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले का अब तक कुछ पता नहीं चला हैं। जबकि बच्ची के साथ हुई इस घटना को लेकर उसके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हैं। जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर इस घटना को लेकर गुरुवार को शहपुरा बंद रखा गया। व्यापारियों ने अपनी इच्छा से ही इस बंद का सहयोग किया। वहीं थाने का घेराव करते हुए 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई हैं।

शराब और मीट दुकान संचालकों से पूछताछ

बताया जा रहा है मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच और थाना स्टाफ के नेतृत्व में टीमें गठित की हैं। टीमों ने हर स्तर पर कार्रवाई जांच करना शुरू कर दिया है। वहीं सैकड़ों सदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बॉटल और मीट मिला था। पुलिस ने उसे जब्त किया है और उन दुकान संचालकों से पूछताछ की गई हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज व अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि 3 साल की बच्ची अपने परिजन के साथ खेत में बने मकान में रहती है। बीती रात दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ सो रहे थी। इस दौरान बदमाश ने बच्ची को उसके घर से उठाया और खेत में ले गया। जहां पर मासूम के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की मां की नींद खुली तो देखा कि बच्ची गायब है। जिससे वह घबरा गई और पति को उठाकर बच्ची के न होने की जानकारी दी।

एनएसयूआई ने घेरा आईजी कार्यालय, गिरफ्तार

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार का विरोध किया गया। प्रदेश सचिव सागर शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर आईजी ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान पुलिस द्वारा बलपूर्वक संगठन कार्यकर्ताओं को रोका गया एवं 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ता आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन में अध्यक्ष विजय रजक, युकां महासचिव रिजवान अली कोटी, अदनान अंसारी, देवकी पटेल, एजाज अंसारी, एंड्रियास मशीह, अभिषेक सेठी, अभिषेक लाला, आयुष चौधरी, शफी खान, सैफ मंसूरी, सचिन रजक, अकाश अक्कू, वाजिद अनवर,अंकित पटेल, विशाल कोरी, अमन कुशवाहा, हर्ष त्रिपाठी, अंकित कोरी, सैफ अली, राहुल पटेल, अनिकेत पटेल उपस्थित थे।