रबादा और शिखर के बेहतरीन प्रदर्शन से पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

रबादा और शिखर के बेहतरीन प्रदर्शन से पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

मुंबई। मुम्बई, 03 मई (वार्ता) तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (33 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 62) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर से पंजाब किंग्स ने चोटी की टीम गुजरात टाइटंस को मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 24 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब ने गुजरात को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 16 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। गुजरात की 10 मैचों में यह दूसरी हार है, लेकिन 16 अंकों के साथ उसका तालिका में शीर्ष स्थान कायम है। दूसरी तरफ पंजाब ने 10 मैचों में पांचवीं जीत हासिल की और पांचवें स्थान पर पहुंचकर उसने अपनी उम्मीदों को कायम रखा। गुजरात टीम ने शुरुआती चार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर में रबाड़ा के खिलाफ दो चौके जड़ने वाले शुभमन गिल 9 रन आउट हो गए। साहा ने इसके बाद चौथे ओवर में रबाडा के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें चलता कर दिया। हार्दिक पंड्या भी एक रन बनाकर ऋषि की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे। पंजाब के गेंदबाजों ने इसके बाद गुजरात पर शिकंजा और कस दिया और रन गति को तेज करने की कोशिश में डेविड मिलर (14 गेंद में 11 रन) 12वें ओवर में लिविंगस्टोन रबाडा को कैच थमा बैठे। इसी ओवर में सुदर्शन ने चौका लगाकर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। इसके बाद ऋषि धवन और राहुल चाहर के ओवरों में चौका जड़ रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन रबाडा ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल तेवतिया (13 गेंद में 11 रन) और राशिद खान (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन (तीन गेंद में पांच रन) को चलता किया। सुदर्शन ने दूसरी छोर से अर्शदीप की गेंद पर 18वें ओवर में छक्का और 20वें ओवर में चौका जड़कर टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। अर्शदीप ने इस दौरान प्रदीप सांगवान (5 गेंद में 2 रन) को बोल्ड किया।