अतिक्रमण हटाने चलेगा अभियान, ट्रेनें अनुमति मिलते ही ट्रैक पर दौड़ेंगी: डीआरएम

अतिक्रमण हटाने चलेगा अभियान, ट्रेनें अनुमति मिलते ही ट्रैक पर दौड़ेंगी: डीआरएम

जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल द्वारा जल्द ही रेलवे ट्रैक के किनारे जमे अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। वहीं कई ट्रेनों के प्रस्ताव बोर्ड को भेजे गए हैं जिनकी अनुमति मिलते ही ये ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को वेब कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई डीआरएम संजय विश्वास की पत्रकारवार्ता में दी ग। डीआरएम ने कहा कि जबलपुर रेल मंडल के द्वारा किए जा रहे कोविड अवधि के कार्य प्रशंसनीय हैं। इस मंडल में यात्रियों सहित रेलवे से जुड़े सभी स्टाफ का पूरी मुस्तैदी से ध्यान रखा जा रहा है जिससे यहां के कार्यसे सभी संतुष्ट है। मंडल कि इस वेब पत्रकारवार्ता के प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने स्वागत करते हुए बताया कि यह पहला मौका है जब वेब तकनीकी से जबलपुर सहित कटनी, सतना, रीवा, दमोह,सागर एवं नरसिंहपुर जिले की मीडिया इस वार्ता में एक साथ जुड़ी है। श्री विश्वास ने रेलवे ट्रैक के किनारे के अतिक्रमणों को चिन्हित करके उनको हटाने के लिए अभियान चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एक उपयोगी निर्णय बताते हुए मंडल में भी इसके अनुसार अतिक्रमण हटाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अभी 4 यात्री गाड़ियों के साथ ही रीवा से प्रयागराज के बीच स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति मिली है जिन्हें शनिवार से प्रारंभ किया जाएगा। इसी तरह अन्य ट्रेन जैसे जबलपुर अमरावती, अमरकंटक एक्सप्रेस, दयोदय एवं सोमनाथ आदि के लिए भी मंजूरी मिलने कि संभावना है। सतना-रीवा लाईन के ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य कैमा तक पूर्ण हो चुका है तथा आगामी 16 सितम्बर को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा इसके निरीक्षण के बाद इस पर गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

यात्री दबाव के आधार पर स्टेशनों पर होते हैं काम

श्री विश्वास ने बताया कि मंडल द्वारा सभी स्टेशनों पर उनके स्तर एवं यात्री दबाव के तहत विकास के कार्य किए जाते  जिसे मंडल के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाएं प्रदत्त कि गई है। इस अवसर पर उन्होंने मंडल द्वारा कोविड में चल रहे कार्यो, यात्री सुविधायो आदि के बारे में स्लाइड से जानकारी प्रदान की। पत्रकार वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता सहित शाखा अधिकारी अभि राम खरे,मनोज कुमार गुप्ता,सु प्रकाश,एनके मिश्रा, विराट गुप्ता, डॉ.एके मिश्रा, मोहम्मद इदरीश,एसके पाठक सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।