परकशन-22: स्टूडेंट्स ने लिया स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज में भाग

परकशन-22: स्टूडेंट्स ने लिया स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज में भाग

पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में सांस्कृतिक महोत्वस परकशन- 22 में सात दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत फनफेयर में फोटोग्राफी साउथ इंडियन नार्थ इंडियन बेकरी पान ब्रेवरेज के स्टॉल लगाए गए। स्टूडेंट्स टीचर्स और फैमिली ने इन्हें एंजॉय किया। फनफेयर के बीच इंटर्न बैच द्वारा μलैश मोब किया गया। कार्यक्रम में अतिथि अमृता त्रिपाठी व पीसीडीएस डीन परिमला कुलकर्णी मौजूद रहीं। इस मौके पर फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें स्टूडेंट्स व टीचर्स ने अपनी पोशाकों का प्रदर्शन रैंप वॉक के जरिए किया। इसमें जज के रूप में अमृता त्रिपाठी (मिस इंडिया यूनिवर्स-21, मिस मिडिल एशिया-21), कोमल गुप्ता (एफटीवी सैलून), अनिरूद्ध गोलाटी (एफटीवी सैलून) मौजूद रहे। वार्षिकोत्सव में नृत्य संगीत, खेल, बॉटल आर्ट, टी-शर्ट पेंटिंग, टैटू मेकिंग, कैरम, टेबल-टेनिस, शतरंज, केरिकेचर प्रतियोगिता हुईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिखा माली, डॉ. आकाश पटेल, डॉ. अनूप कमार के निर्देशन में हुआ।