रानीताल लैंड फिल साइट को मिलेगा सुंदर और आकर्षक स्वरूप : निगमायुक्त

रानीताल लैंड फिल साइट को मिलेगा सुंदर और आकर्षक स्वरूप : निगमायुक्त

जबलपुर । रानीताल तालाब के ऊपरी हिस्से जहां कचरे के पहाड़ काबिज हैं की जगह लैंड फिल साइट कर इसका सौंदर्यीकरण व विकास करने का प्रस्ताव करीब 8 साल पुराना है इसमें 3 बार प्रयास भी हुए मगर ये प्रयास कागजों तक ही रहे। मंगलवार को इस जगह का निरीक्षण करने पर इस प्लान के बारे में उन्होंने अफसरों को एक्टीवेट किया है। शहर में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर के द्वारा बड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराए जा रहे हैं एवं कई कार्य जनोपयोगी को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित हैं। इसी दिशा में निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह,अपर कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक, कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, एवं स्वच्छता सेल की प्रभारी सुश्री एकता अग्रवाल के साथ रानीताल लैण्ड फिल साईट का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के अवसर पर उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रारंभ हो चुका है, इस दृष्टिकोण को अपनाते हुए रानीताल लैण्ड फिल साईट को सुन्दर और आकर्षक स्वरूप प्रदान करने,एक व्यवस्थित पार्क का स्वरूप प्रदान करने कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव को निर्देश दिए।