दुनिया में लग्जरी घरों की कीमतों में बढ़ोतरी

दुनिया में लग्जरी घरों की कीमतों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दुनिया में लग्जरी घरों की कीमतों में सालाना आधार पर वृद्धि के मामले में बेंगलुरू 26वें और दिल्ली 27वें स्थान पर हैं। इस सूची में फिलिपीन की राजधानी मनीला पहले नंबर पर है। नाइट फ्रैंक की ‘प्रमुख वैश्विक शहर सूचकांक दूसरी तिमाही- 2020’ रिपोर्ट के अनुसार सूची में मुंबई को 32वां स्थान मिला हुआ है। पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में बेंगलुरू और मुंबई एकएक पायदान चढ़े हैं, जबकि दिल्ली ने 5 स्थान की छलांग लगाई है। रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बेंगलुरू में लग्जरी आवासीय प्रॉपर्टी की वैल्यु 0.6 प्रतिशत और दिल्ली में 0.3 प्रतिशत बढ़ी। मुंबई में इसमें 0.6 प्रतिशत की गिरावट आई। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 45 शहरों में लग्जरी आवासीय संपत्तियों के दाम औसतन 0.9 प्रतिशत बढ़े हैं। सबसे खराब बैंकॉक : थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में लग्जरी प्रॉपर्टी की कीमतों में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई। यह दुनिया में सबसे निचला प्रदर्शन है।