रोबोट चैटजीपीटी ने अमेरिका में मेडिकल एग्जाम भी किया पास

रोबोट चैटजीपीटी ने अमेरिका में मेडिकल एग्जाम भी किया पास

नई दिल्ली। चैटजीपीटी ने हाल ही में कई एग्जाम पास किया था। अब इसने एक मेडिकल एग्जाम को भी पास कर लिया है। इसके बाद से ये चिंता का विषय बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चैटजीपीटी ने अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग एग्जाम को पास कर लिया है। इसके अलावा इसने एमबीए प्रोग्राम और लॉ स्कूल एग्जाम को भी पास कर लिया है। इन टेस्ट में शॉर्ट आंसर, निबंध और मल्टीपल च्वॉइस क्वेशचन्स पूछे गए थे। हालांकि, चैटजीपीटी ने केवल एग्जाम क्लियर किया। इसे किसी में भी गोल्ड-स्टार नहीं मिला। कॉपी जांच करने वाले के अनुसार, चैटजीपीटी मैथ की बजाय लिखने में ज्याादा अच्छा है।