अंतिम ओवर में सैम्स की शानदार बॉलिंग से मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया

अंतिम ओवर में सैम्स की शानदार बॉलिंग से मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया

मुंबई। मुंबई इंडियंस ने डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को यहां आईपीएल मैच में गुजरात टाइटन्स को पांच रन से हराकर उसके प्लेआॅफ में स्थान पक्का करने के इंतजार को बढ़ा दिया। गुजरात टाइटन्स को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे, लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंद में केवल तीन रन दिए, जिसमें राहुल तेवतिया रन आउट भी हुए। मुंबई इंडियंस ने इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से 6 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (55 रन) और शुभमन गिल (52) के बीच पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी से गुजरात टाइटन्स ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लगातार विकेट गंवाने से वह इस बार लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या ने रन आउट होने से पहले 24 रन बनाए। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन (14) हिट विकेट आउट हुए। पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत रही। उसके लिए मुरूगन अश्विन ने एक ही ओवर में दो और कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट झटका। गुजरात टाइटन्स तालिका में 11 मैचों में आठ जीत से शीर्ष पर बरकरार है। तो वहीं मुंबई 10 मैचों में 2 जीत के साथ अंतिम स्थान पर है।