गुजरात में आप ने शुरू किया अपना मुख्यमंत्री चुनें अभियान

गुजरात में आप ने शुरू किया अपना मुख्यमंत्री चुनें अभियान

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए अपना मुख्यमंत्री चुनें अभियान की शुरूआत की है। शनिवार को उन्होंने सूरत में कहा, जो भी हमारा सीएम उम्मीदवार होगा, वही गुजरात का अगला सीएम होगा। तो आज हम जनता से पूछते हैं, आप बताइए कौन हो आपका सीएम। उन्होंने कहा कि इस नंबर और ईमेल पर 3 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपनी राय भेजी जा सकती है, जिसके नतीजे 4 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने जनता की राय जानने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिए अपनी पसंद बताई जा सकती है।

नवसारी में केजरीवाल, मान को दिखाए काले झंडे, मोदी के समर्थन में की नारेबाजी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान को भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने शनिवार को उस समय काले झंडे दिखाए जब वे दोनों गुजरात के नवसारी जिले के चिखली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने जा रहे थे। भाजपा समर्थकों ने इस दौरान मोदी, मोदी के नारे भी लगाए। चिखली तालुका में खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच सड़क किनारे खड़े भाजपा समर्थकों ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को उस समय काले झंडे दिखाये जब उनका काफिला वहां इन स्थानों से गुजर रहा था। चिखली कस्बे के राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाली रैली में हिस्सा लेने जाते समय भाजपा समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। यहां दोनों मुख्यमंत्रियों को रैली को संबोधित करना था। बाद में केजरीवाल ने कहा कि वह उन्हें काले झंडे दिखाने वालों को अपना भाई मानते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि एक दिन वह (केजरीवाल) उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें (समर्थकों को) अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।