डॉक्टर ने रिटायर्ड मेडिकल आफिसर के ऊपर फेंका कूलर

डॉक्टर ने रिटायर्ड मेडिकल आफिसर के ऊपर फेंका कूलर

जबलपुर । राइट टाउन निवासी रिटायर्ड मेडिकल आफिसर डॉ. एनके सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी डॉ. अश्विनी पाठक ने कूलर फेंक कर जान लेने की कोशिश की है। मामला लार्डगंज थाने से होते हुए एसपी तक पहुंच गया है। एसपी ने मामले में जाँच के निर्देश दिए हैं। पीपुल्स समाचार को शिकायत करते हुए डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि वे सीनियर सिटीजन हैं तथा शासकीय सेवा से रिटायर हुए हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले सेन्ट्रल इंडिया किडनी के संचालक डॉ. अश्विनी पाठक उनका पैतृक मकान हड़पना चाहते हैंं। वे लगातार इसके लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं। दो दिन पूर्व जब वे अपने घर में रखे गमलों में पानी सींच रहे थे, तभी लोहे का एक वजनदार कूलर फेंका गया। गनीमत थी कि उस समय वे वहां से आगे बढ़ चुके थे। तत्काल लार्डगंज थाने को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे एसआई अभिलाष मिश्रा ने जायजा लिया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ. सिंह के मुताबिक उन्होंने लार्डगंज थाने में लिखित शिकायत भी दी है। शुक्रवार को डॉ. सिंह एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मिलने पहुंचे और उन्होंने वहां अपने साथ हुई घटना का पूरा ब्यौरा दिया। डॉ. सिंह ने पुलिस को बताया कि लगातार इस तरह की कोशिशें हो रही हैं और अगर उनके तथा वृद्ध पत्नि के साथ कोई घटना होती है तो उसके जिम्मेदार डॉ. पाठक होंगे। पुलिस से सुरक्षा व सरंक्षण की भी गुहार की गई है।