तिघरा का जल स्तर पहुंचा 737.25 फुट, बारिश का दौर थमा

तिघरा का जल स्तर पहुंचा 737.25 फुट, बारिश का दौर थमा

ग्वालियर।मानसून के तेवर पलटते ही कैचमेंट एरिया में बारिश बंद होने से तिघरा का जल स्तर बढ़ना के सिलसिला थम गया है। जिससे तिघरा का जल स्तर 737.25 फुट पर ठहर गया है। अब पौना फुट पानी बढ़ने के लिए जल संसाधन विभाग को पेहसारी के फुल होने का इंतजार है। हालांकि अभी जल संसाधन विभाग का अपर ककैटो 45 प्रतिशत, ककैटो 68.90 प्रतिशत, तो पेहसारी 96 प्रतिशत भरने का दावा है। मानसून के आगाज होने के बाद भी तिघरा का जल स्तर 16 जुलाई की शाम तक 729.10 फुट रह गया था और उसके बाद कुछ कुछ बारिश से जलस्तर 730 से 731 फुट के बीच ऊपर नीचे होने का क्रम में झूल रहा था। लेकिन बीते 15 दिन के अंदर हुई बारिश ने तिघरा कैचमेंट एरिया घाटीगांव में अच्छी तरह से दस्तक दी है। जिसके चलते तिघरा बांध का जल स्तर बढ़कर 737.25 फुट तक पहुंच गया और इस पानी के आने के बाद अगले साल भर का पेयजल डैम में हो गया है। हालांकि चालू वर्ष में तिघरा व मोतीझील प्लांट से प्रतिदिन 8 एमसीएफटी पानी (प्रतिदिन 185 एमएलडी)(5.24 अरब लीटर) की सप्लाई जारी है।

अपर ककैटो, ककैटो से पहले भरेगा पेहसारी

तिघरा में पानी देने के लिए पहली कड़ी में पेहसारी डेम 96 प्रतिशत भर चुका है और उसके ओव्हर फ्लो होने पर तिघरा में बांध लबालब होने की उम्मीद है। हालांकि अपर ककैटो 45 प्रतिशत, तो ककैटो डैम 68.90 प्रतिशत भर गया है। कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर थम गया है। जिससे तिघरा का जल स्तर 737.25 फुट पर ठहर गया है। पेहसारी के ओवर फ्लो होते ही जल स्तर बढ़ने पर बांध भर जाएगा। संतोष तिवारी, तिघरा प्रभारी व उपयंत्री, जल संसाधन विभाग

पौने दो फुट पानी के लिए पेहसारी खुलने का इंतजार

तिघरा में मौजूद जल स्तर व डेली सप्लाई के चलते पूरे 2021 तक का पानी है और तिघरा से पेयजल की मात्रा 739 फुट के ऊपर जाने पर गेट खोलने के संबंध में निर्णय जल संसाधन विभाग के अधिकारी डेम की सुरक्षा की दृष्टि से लेंगे। क्योंकि तिघरा की अधिकतम भराव झमता 740 फुट है वहीं तिघरा में पानी की आवक रूकने पर पेहसारी डेम के ओव्हर फ्लो होने पर टिक गया है। क्योंकि डेम 96 प्रतिशत तक भर गया है।