यूक्रेन को केमिकल अटैक का खतरा, वार्ताकार अलर्ट

यूक्रेन को केमिकल अटैक का खतरा, वार्ताकार अलर्ट

कीव। 24 फरवरी से यूक्रेन पर हमले कर रहा रूस अब यूक्रेन से वार्ता के लिए तैयार है। यूक्रेन ने भी हामी भर दी है, लेकिन युद्ध अभी जारी है। हालांकि, तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता की शुरुआत होनी है। इस बातचीत में जिस प्रतिनिधिमंडल को शामिल होना है, यूक्रेन ने उसके लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि बातचीत के दौरान यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य न तो कुछ खाएंगे और न ही कुछ पीयेंगे। यही नहीं, यूक्रेन को पॉइजन और केमिकल अटैक का डर इस कदर सता रहा है कि उसने अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से किसी भी चीज को हाथ लगाने को मना किया है। यूके्रनी विदेश मंत्री दिमित्री कलेवा ने बाकयदा इसके लिए बयान जारी कर कहा कि बातचीत के दौरान हमारे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य न तो किसी चीज को हाथ लगाएं और न ही कुछ खाएं या पीयें।