वैक्सीनेशन प्रूफ से मिलेगा प्लेन किराए में डिस्काउंट

वैक्सीनेशन प्रूफ से मिलेगा प्लेन किराए में डिस्काउंट

मुंबई। देश की सबसे किफायती एयरलाइंस में से एक इंडिगो ने अपने ग्राहकों के लिए किराए में कुछ आकर्षक छूट की पेशकश की है। इंडिगो ने एलान किया है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली या दोनों खुराकें लग चुकी हैं, वह टिकट के बेस फेयर पर 10 फीसदी छूट पा सकेंगे। एयरलाइन का कहना है कि यह कदम कोविड-19 टीकाकरण अभियान को रμतार देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इंडिगो ने टीका लगवा चुके यात्रियों के लिए इस आॅफर को वैक्सी फेयर नाम दिया है। कंपनी ने इसकी पेशकश सबसे पहले पिछले साल अगस्त में की थी। यह योजना भारत में सभी घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध है। यात्री किराये में इस छूट का लाभ बुकिंग की तारीख से 15 दिनों आगे की यात्रा तिथियों के लिए उठा सकते हैं। हालांकि यह छूट पाने के लिए यात्री को टिकट इंडिगो की वेबसाइट से ही बुक करनी होगी।111कैसे मिलेगा वैक्सी फेयर योजना का लाभ इंडिगो की वेबसाइट पर यात्रा की जानकारी देने के बाद वैक्सी फेयर विकल्प चुनें। यह बताएं कि वैक्सीनेशन हो चुका हैं। इसके बाद पसंद की उड़ान चुनें, वन-वे टिकट या फिर राउंड ट्रिप में से एक विकल्प चुनें। लाभार्थी आईडी सही-सही भरें। वैक्सी फेयर के लिए एक वैध लाभार्थी आईडी जरूरी है। इसके बाद टिकट पर वैक्सी फेयर लागू हो जाएगा और बुकिंग पूरी हो जाएगी।