मप्र में अकुशल,अर्द्धकुशल और खेतिहर श्रमिकों की मजदूरी बढ़ी

मप्र में अकुशल,अर्द्धकुशल और खेतिहर श्रमिकों की मजदूरी बढ़ी

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअली ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मंत्री भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। साथ ही श्रमिकों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को संबल योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला रही है।

राजमाता की प्रतिमा का अनावरण : कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भव्य प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

प्रदेश के सबसे बड़े ग्वालियर एयर टर्मिनल का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 14 हवाई अड्डा परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इसमें प्रदेश के सबसे बड़े ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल और जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण शामिल था।

15 माह में किया गया तैयार : ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल सबसे कम 15 माह में तैयार किया गया है। इसके निर्माण में 500 करोड़ की लागत आई है।

रीवा, सतना और दतिया में भी एयरपोर्ट: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार 144 एकड़ भूमि पर हुआ है। प्रदेश में रीवा, सतना और दतिया में भी एयरपोर्ट बनने जा रहा है। इसके साथ ही उज्जैन, गुना और शिवपुरी में भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश में अब 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे।

जबलपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण

पीएम ने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में भी लगभग 412 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत के नवीन टर्मिनल भवन का भी लोकार्पण किया।

मजदूरों के लिए 5 बड़ी घोषणाएं ...

  • अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1,625 रुपए बढ़ाकर 11,450 रुपए प्रति माह। 
  • अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1,764 रुपए बढ़ाकर 12,446 रुपए प्रति माह। 
  • खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए बढ़ाकर 9,160 रुपए प्रति माह। 
  • ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। 
  • दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर 1 लाख रु. की सहायता मिलती थी। ऐसे मजदूरों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

आज का दिन अनेक कारणों से महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार विकास के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला रही है। प्रदेश में विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा। -डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री