भोपाल की सौम्या के विनिंग शॉट से भारत बना चैंपियन

भोपाल की सौम्या के विनिंग शॉट से भारत बना चैंपियन

भोपाल। भोपाल की सौम्या तिवारी की नाबाद और विनिंग शॉट की बदौलत भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 विश्वकप में चैंपियन बनी। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 68 रन पर आॅलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए सौम्या तिवारी ने नाबाद 24* रनों (37 गेंदों पर 3 चौके) की शानदारी पारी खेली। उल्लेखनीय है कि यह किसी भी भारतीय महिला टीम का पहला वैश्विक खिताब है।

पिता बोले, तीन साल से कर रही थी तैयारी

सरकारी कर्मचारी और पिता मनीष तिवारी ने कहा कि फाइनल मैच में सौम्या के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। जीत के खुशी में परिवार के साथ पटाखे फोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि सौम्या का टारगेट था वर्ल्ड कप खेलना। इसके लिए वह तीन साल से मेहनत कर रही थी। मनीष ने बताया कि सौम्या के क्रिकेट के जुनून को देखते हुए उसका अरेरा क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कराया था। सौम्या ने स्कूल, डिस्ट्रिक, डिवीजन से लेकर स्टेट लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया। 2017 में उसका मध्यप्रदेश- 19 टीम में सिलेक्शन हो गया था।

मां कर रही थी पूजा-अर्चना

मैच के दौरान सौम्या तिवारी जब मैदान पर खेल रही थी तो घर पर उनकी मां भारती तिवारी पूजा-अर्चना कर रहीं थी। जिससे सौम्या का प्रदर्शन अच्छा रहे और भारतीय टीम जीत हासिल कर सके। वहीं पिता मनीष तिवारी और सौम्या की बहन साक्षी तिवारी मैच का लाइव प्रसारण देख रहे थे।