10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, छात्र एक घंटा पहले पहुंचें

10वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, छात्र एक घंटा पहले पहुंचें

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाईस्कूल की सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू होगी, पहला पेपर हिंदी विषय का है। परीक्षा के लिए जिले में 92 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 525 स्कूलों के 28249 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में होगी। छात्रों केंद्र पर एक घंटा पहले यानि सुबह 8 बजे पहुंचना होगा। जांच-पड़तात के बाद 8:30 बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

छात्रों को 8:50 पर उत्तरपुस्तिकाएं, 8:55 पर प्रश्न- पत्र दिया जाएगा। परीक्षा के दो घंटे से पहले किसी छात्र को बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके बाद जो छात्र जाना चाहते हैं, उनसे कॉपी के साथ पेपर भी वापस ले लिया जाएगा। निरीक्षण दलों के ऐसे छात्रों की उत्तरपुस्तिका और प्रश्न-पत्र दिखाए जाएंगे। 8:45 के बाद किसी भी छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। हायर सेकंडरी की परीक्षा 6 फरवरी से होगी, जिसमें 22559 छात्र शामिल होंगे और पहला पेपर हिंदी विषय का है। परीक्षा में नकल नहीं हो, इसे लेकर 27 दल बनाए गए हैं।

चार सेट में होंगे पेपर, प्रश्नों का क्रम अलग रहेगा

मंडल ने बोर्ड परीक्षा में छात्र- छात्राएं नकल नहीं कर सकें, इसके लिए एक प्रयोग किया है, इसके तहत प्रश्न-पत्र ए, बी, सी, डी सेट में तैयार किए गए हैं। पेपर में पूछे गए प्रश्न एक जैसे होंगे मगर उनका क्रम अलग रहेगा। परीक्षा कक्ष में छात्र बैठक व्यवस्था 20-40-60 के मान से होगी। कक्षा में पहली रो में बैठे छात्र को ‘ए’ सेट का पहला पेपर, इसके बाद बी, सी, डी, दूसरी रो के पहले छात्र को ‘सी’ सेट का पहला पेपर दिया जाएगा। इसके बाद तीसरी रो में ‘ए’ सेट व चौथी रो में ‘सी’ सेट के पेपर से शुरूआत होगी। छात्र चाहकर भी एक-दूसरे से पेपर में पूछे गए प्रश्नों को लेकर पूछताछ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जो प्रश्न ए सेट में पहले नंबर पर होगा, वह बी सेट में दसवें नंबर पर हो सकता है।

मोबाइल स्विच ऑफ करके अलमारी में रखे जाएंगे

परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्न-पत्र बॉक्स से बाहर निकालने से पहले केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक व अन्य स्टाफ के मोबाइल स्विच ऑफ कराकर अलमारी में रखेंगे। अलमारी सील की जाएगी।