मानसून की विदाई में 15 दिन शेष, सूखा के आसार

मानसून की विदाई में 15 दिन शेष, सूखा के आसार

ग्वालियर। मानसून की विदाई में अभी 15 दिन शेष हैं। कोलकाता में नया सिस्टम सक्रिय होता दिख रहा है अगर 19 सितंबर तक बारिश नहीं हुई तो ग्वालियर-चंबल संभाग में सूखा के आसार बन जाएंगे। इसका एक बड़ा कारण है कि पिछली 4 सितंबर से अब तक बारिश की एक बूंद ग्वालियर में नहीं आई। कृषि विभाग और मौसम विभाग दोनों का अनुमान है कि 75 से 80 फीसदी तक बारिश नहीं हुई तो ग्वालियर अंचल सूखा की चपेट में आ जाएगा। अन्नदाता इन्द्रदेव से सूखा से बचाने की कामना कर रहा है। कृषि विभाग के मुताबिक 15 सितंबर तक ग्वालियर जिले में 521 एमएम बारिश हुई है जबकि मौसम विभाग बता रहा है कि ग्वालियर में 517. 7 एमएम ही बारिश हुई है। सूखा से बचने के लिए औषतन बारिश से 75 फीसदी से कम बारिश रिकार्ड की जाती है तब मौसम विभाग संबंधित जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर देता है। उपसंचालक कृषि आनन्द बड़ेनियां कहते हैं कि सितंबर माह में जब मौसम कृषि के अनुकूल माना जाता है तब अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियश से ऊपर चल रहा है। 15 सितंबर 2020 को अधिकतम पारा 37.6 डिसे दर्ज किया गया है। सामान्य की अपेक्षा यह तापमान 4.2 डिग्री ऊपर गया है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 3.4 डिसे ऊपर जाकर 27.4 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया है। बारिश होने का पीक समय निकल चुका है। किसी सिस्टम के कारण वर्षा हो जाए तो ठीक है अन्यथा अभी तक औषतन बारिश से ग्वालियर में कम ही बारिश हो पाई है। जहां तक सूखा की स्थिति का सवाल है तो उसकी घोषणा भोपाल से होती है। सीके उपाध्याय, मौसम वैज्ञानिक