एक दिन में 25 हजार को लगना है टीका लेकिन 2 हजार का ही आंकड़ा छू पा रहे

एक दिन में 25 हजार को लगना है टीका लेकिन 2 हजार का ही आंकड़ा छू पा रहे

जबलपुर। जिले में 7 मार्च से चल रहे एडल्ट बीसीजी के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पसीने छूट रहे हैं। हालात ये है कि एक दिन में 25 हजार लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध विभाग महज 10 फीसदी लोगों को ही टीका लगा पा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में हर सेशन में औसतन करीब 2 हजार लोग ही इस टीके को लगवाने के लिए सेंटरों में पहुंच रहे हैं। टीबी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 7 मार्च को शुरू हुए प्रोग्राम से लेकर अब तक करीब 10 हजार लोगों को एडल्ट बीसीजी का टीका लगाया जा चुका है।

हितग्राही नहीं दिखा रहे रूचि

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सर्वे के दौरान करीब ढाई लाख पात्र हितग्राहियों ने टीके के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन देखने में आया है कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ये लोग संबंधित सेंटरों में नहीं पहुंच रहे है, जिसके चलते पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है। इसके लिए विभाग जारूकता कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी कर रहा है।

जिले में सर्वे के मुताबिक 3 माह में 5 लाख लोगों को एडल्ट बीसीजी का टीका लगाया जाने का लक्ष्य है। जिले में एक दिन में 250 सेशन लगाए जा रहे हैं अब तक करीब 10 हजार को टीका लगाया जा चुका है। देखने में आया है कि लोगों में टीकाकरण को लेकर रूचि नहीं है। एक दिन में करीब 2 हजार को टीका लगाया जा रहा है। जिसे लेकर अब जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। डॉ. संतोष ठाकुर,जिला क्षय अधिकारी जबलपुर