राजस्थान में 74% मतदान, भरतपुर में बूथ कैप्चरिंग, जान बचाकर भागी पोलिंग पार्टी

राजस्थान में 74% मतदान, भरतपुर में बूथ कैप्चरिंग, जान बचाकर भागी पोलिंग पार्टी

जयपुर। राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव में हिंसा के बीच 74 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। इस दौरान भरतपुर, फतेहपुर, सीकर, जयपुर और झुंझुनू सहित कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आई। भरतपुर के सुकेती गांव में बूथ कैप्चरिंग की घटना हुई। यहां हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के दौरान पोलिंग पार्टी जान बचाने बूथ छोड़कर ही भाग खड़ी हुई।

पिछले साल से भी अधिक

राजस्थान में इस बार 74.13 फीसदी मतदान हुआ है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 74.06 फीसदी था।

भाजपा ने राहुल पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

 भाजपा ने राहुल गांधी पर शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के दिन एक्स पर टिप्पणी के जरिए चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता के सोशल मीडिया अकाउंट को निलंबित करने एवं उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई करने का आग्रह किया। भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि गांधी की टिप्पणी 48 घंटे की उस अवधि का उल्लंघन करती है, जिसमें किसी भी प्रकार का प्रचार अभियान वर्जित है।

कांग्रेस के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। ऐसा लगता है कि कोई ‘अंडरकरंट’ है। राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार दोबारा बनेगी। - अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री