2 कार सहित साढे 9 लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

2 कार सहित साढे 9 लाख की शराब जब्त,  2 गिरफ्तार

जबलपुर । माढ़ोताल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना साढे नौ लाख रुपए कीमत की 9 हजार 500 पाव देशी शराब जब्त की है, पुलिस ने तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि तीन की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को शुक्रवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि के्रटा कार और बुलेरो पिकअप में भारी मात्रा में शराब परिवहन की जा रही है, दोनों वाहन पाटन की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस ने माढ़ोताल तिराहा पर आरटीओ कार्यालय के सामने घेराबंदी कर दी।

रात 12 बजे रोके वाहन

पुलिस की टीम ने तिराहा पर रात करीब 12.15 बजे के्रटा कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 9568 और बुलेरो पिकअप क्रमांक पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 4035, को रोका, जिसमें से कार से चालक और पिकअप से एक व्यक्ति चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गए।

के्रटा कार से ये जब्त

क्रेटा कार में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम विनोद पटैल, निवासी शुलभ कॉम्पलेक्स के पास उजारपुरवा थाना लार्डगंज, बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर बीच की सीट एंव डिक्की में 45 पेटी में कुल 2250 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रुपए की रखी मिली। आरोपी विनोद ने शराब और वाहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं बताए, उसने बताया कि उसका जीजा राहुल पटैल वाहन से कूदकर भागा है।

पिकअप से ये बरामद

पिकअप के चालक महेश वासनिक मराठा, निवासी जवाहर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पिकअप से कूदकर भागे व्यक्ति का नाम छोटू बताया जा रहा है। पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर 145 पेटी में 7250 पाव देशी शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 25 हजार रुपए होगी।

शराब ठेकेदार से ली शराब

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब कुम्हारी पटैरा थाना कुम्हारी जिला दमोह के ठेकेदार संजय राय की शराब दुकान से लाए हैं। पुलिस ने शराब और दोनों वाहन जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

एक वाहन चोरी का, फर्जी नंबर मिला, शहडोल कोतवाली में दर्ज है मामला

पुलिस ने तफ्तीश में पता किया तो पता चला कि बुलेरो पिकअप वाहन चोरी का है, इस वाहन को एमपी 20 जी.बी. 4035 से चलाया जा रहा था, जबकि इसका असली नंबर एमपी 18 जी.ए. 4129, है। यह वाहन शहडोल से आठ माह पूर्व चोरी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट शहडोल कोतवाली में दर्ज है।