यूक्रेन पर हवा और समुद्र से हुआ हमला

यूक्रेन पर हवा और समुद्र से हुआ हमला

कीव। यूक्रेन के चौथे सबसे बड़े शहर डीनिप्रो समेत क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि रविवार को रूस ने हवाई अड्डे पर दो बार मिसाइल हमले किए। यूक्रेनी सैन्य कमान ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर भी गोलाबारी जारी रखी और उसने लगभग छह सप्ताह से हमले का सामना कर रहे प्रमुख दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल की घेराबंदी कर रखी है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा उसने यूक्रेन की एस-300 वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को दो स्थानों पर हवा से दागी गईं मिसाइलों से निशाना बनाया तथा समुद्र से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों ने निप्रो क्षेत्र में एक यूक्रेनी इकाई के मुख्यालय को नष्ट कर दिया।

टैक्सी देर से पहुंचने से हमले से बचा परिवार

पूर्वी यूक्रेन के रामतोर्स्क शहर में एक सबवे स्टेशन पर रूस द्वारा शुक्रवार को किए गए मिसाइल हमले के गवाह लोगों ने आंखों देखी बयां करना शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल सिदोरनेको परिवार के सदस्यों ने कहा, वे हमले में मारे गए कम से कम 52 लोगों या सौ से अधिक घायलों में से एक हो सकते थे। हालांकि, उन्होंने पहली बार जो टैक्सी बुक की थी, वह आई ही नहीं। इसके चलते उन्हें दूसरी टैक्सी लेनी पड़ी, जिससे वे देरी से स्टेशन पहुंचे और इस हमले की चपेट में आने से बच गए।

सीरिया के क्रूर कमांडर को पुतिन ने सौंपी कमान

वाशिंगटन। अमेरिका के एक अधिकारी ने दावा किया कि रूस ने अपने सबसे अनुभवी सैन्य अधिकारी जनरल एलेक्सजेंडर दिवोर्निकोव (60) को यूक्रेन युद्ध का नया कमांडर नियुक्त किया है। दिवोर्निकोव का सीरिया और अन्य युद्ध स्थलों पर क्रूरता का रिकॉर्ड है। वहीं, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा,किसी भी जनरल की नियुक्ति से इस तथ्य को मिटाया नहीं जा सकता कि रूस यूक्रेन में रणनीतिक असफलता का सामना कर चुका है।