शादी के लिए रोड़ा बन रहे थे बाबा, इसलिए मारना पड़ा

शादी के लिए रोड़ा बन रहे थे बाबा, इसलिए मारना पड़ा

ग्वालियर। इश्क को परवान चढ़ाने के लिए पोती मनीषा ने अकेले ही अपने बाबा की हत्या की थी। पुलिस को जब टेक्निकल जांच में इसी कहानी से जुड़े सबूत मिले, तब जाकर राहत की सांस ली। पुलिस अब बाबा को मौत के घाट उतारने वाली किशोरी को विदिशा बाल संप्रेक्षण गृह ले जाएगी। उसने पुलिस के सामने आखिर में यही कहा कि बाबा शादी में रोड़ा बन रहे थे इसलिए मारना पड़ा। ज्ञात हो कि माधौगंज के गुढ़ा स्थित पीपरी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पुलिस को बक्से में बंद लाश मिली थी। इस हत्याकांड की गुत्थी में पुलिस चार दिन उलझी रही। लेकिन आखिरकार पुलिस नतीजे पर पहुंची और पता चला कि कातिल मृतक रामस्वरूप राठौर की हत्या उसकी पोती मनीषा ने की थी।

कारण भी साफ हो गया कि वह चन्द्रभान से शादी के लिए जिद पकड़े थी और इसी के चलते बीच में रोड़ा बन रहे रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक अपने बाबा को पहले नींद की गोलियां खिलाईं। फिर बक्से में गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन संदेहियों को भी शक में उठाया था, लेकिन टेक्निकल और हर स्तर की पूछताछ के बाद तीनों की इस मर्डर मिस्ट्री में कोई भूमिका नहीं निकली। आखिर में पुलिस अब न्यायालय के आदेश पर आरोपी को विदिशा स्थित किशोरी बाल संप्रेक्षण गृह भेजेगी।

ऐसे दिया हत्या को अंजाम

आरोपी मनीषा ने बताया कि उसकी मां पड़ोस के मेडिकल स्टोर से नींद की गोली लेती थी, हत्या से पहले वह उसी मेडिकल पर गई और मां का हवाला देकर 15 गोली खरीद कर लाई, फिर सूजी के हलुए में गोली मिलाई और जैसे ही गोलियों का नशा चढ़ा तो बाबा को बक्से के पास ले जाकर धकेल दिया। इसके बाद जब मनीषा को शंका हुई तो उसने बक्से के अंदर ही गला दबाकर हत्या कर दी।

फोन पर पकड़ी गई तो किया हत्या का फैसला

बाबा को मौत के घाट उतारने वाली पोती ने पूछताछ में बताया कि होलिका दहन वाले दिन जब वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी तो बाबा ने देख लिया। जिस पर वह नाराज हुए इसके अगले दिन धुलेंडी पर भी वह बात करते पकड़ी गई। जिसके बाद उसने बाबा को मौत के घाट उतारने का फैसला किया और हत्या कर दी।

पड़ोसियों को कॉल करने पर खुली कलई 

पुलिस को यह भी पता लगा है कि परिजनों ने हत्या के दिन और फिर अगले दिन भी मनीषा को कॉल कर रामस्वरूप राठौर के बारे में पूछा, लेकिन आरोपी पोती ने परिजनों को हर बार झूठ बोला। बाद में जब शंका हुई तो मृतक की पत्नी ने पड़ोसी किरार परिवार को कॉल किया तब पता चला कि आपके घर में दाल में कुछ काला है।

रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक की हत्या के मामले में उसकी पोती कातिल निकली है, जिसने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने बाबा की हत्या की थी। धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर