कक्षा 5वीं-8वीं की कॉपियों आज से जंचेंगी, 1800 शिक्षक लगाए

कक्षा 5वीं-8वीं की कॉपियों आज से जंचेंगी, 1800 शिक्षक लगाए

ग्वालियर। कक्षा 5वीं और 8वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार से जिले के 6 केंद्रों पर शुरू हो जाएगा। दोनों कक्षाओं की 3 लाख कॉपियों को जांचने के लिए 1800 शिक्षक (प्रत्येक केंद्र पर 300) लगाए गए हैं। जिला मुख्यालय की कॉपियां जंचने के लिए दूसरे जिला मुख्यालय में भेजी गई हैं। संभवत: एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिस ब्लॉक में मूल्यांकन हो रहा है, वहां के बीआरसीसी को समन्वयक बनाया गया है। इसके अलावा मूल्यांकन अधिकारी के अंडर में दो सहायक मूल्यांकन अधिकारी एक कक्षा पांच के लिए एक कक्षा आठ के लिए होंगे।

मुख्य परीक्षक 5 फीसदी कॉपियां रेंडमली जांचेंगे

मूल्यांकनकर्ता द्वारा जांची गई कॉपियों में से 5 फीसदी कॉपियां मुख्य परीक्षक रेंडमली जांचकर यह देखेंगे कि एवरेज मार्किंग तो नहीं दिए जा रहे। यही नहीं 0 या 90 फीसदी अंक मिलने पर मुख्य परीक्षक सभी कॉपियां फिर से जांचेंगे और हरे पेन का उपयोग करेंगे।

ये हैं मूल्यांकन केंद्र

बालक उमावि मुरार, एमएलबी कन्या उमावि मुरार, शा. उमावि उटीला मुरार ग्रामीण, कन्या उमावि डबरा, शा. उत्कृष्ट विद्यालय भितरवार, शा. उमावि पुरानी छावनी।

कक्षा 5वीं-8वीं की कॉपियां का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो रहा है। 6 केंद्रों पर 3 लाख कॉपियां जांचने के लिए 1800 शिक्षक लगाए गए हैं। संजीव मोर,एपीसी अकादमी