शीतलहर जारी, धूप से मिली राहत, कोहरा कम हुआ

शीतलहर जारी, धूप से मिली राहत, कोहरा कम हुआ

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर अंचल में शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप है। इसके बावजूद शनिवार को कोहरा कम होने और धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत अवश्य मिली है। धूप निकलने से दिन के तापमान में भी 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। हालांकि रात का पारा लगभग स्थिर बना हुआ है। इसमें मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा है। ग्वालियर में बीते 5 दिन से शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण अब लोग परेशान हैं। शुक्रवार को दृश्यता भी 900 मीटर थी, जो शनिवार को 1400 मीटर पर पहुंच गई। फिर भी शहर में कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं।

उप्र व राजस्थान में बने ताजा चक्रवाती सिस्टम और उत्तर भारत व पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं की वजह से सर्दी में कमी नहीं आ पा रही। घरों में भी कंपकंपी से राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन बाद कड़ाके की ठंड व शीतलहर में कमी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य रहा।