कांग्रेस ने सादगी से मनाया अगस्त क्रांति दिवस

कांग्रेस ने सादगी से मनाया अगस्त क्रांति दिवस

जबलपुर । कांग्रेस ने रविवार को अगस्त क्रांति दिवस पर सादगी से आयोजन किया। मूसलाधार बारिश से होते हुए जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस सेवा दल एवं नगर कांग्रेस कमेटी कि संयुक्त तत्वावधान में 9 अगस्त 1942 की याद में महात्मा गांधी के क्रांतिकारी आह्वान अंग्रेजों भारत छोड़ो करो या मरो याद में क्रांति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ शहीद स्मारक गोल बाजार प्रांगण मैं ध्वजारोहण करके आरंभ किया तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद सेठ गोविंद दास को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई तिलक भूमि तलैया स्थित स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की ऐतिहासिक स्मारक पर लोकमान्य तिलक,चंद्रशेखर को पुष्पांजलि अर्पित की। टाउन हॉल गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई।

फिर आया संघर्ष का समय:सत्येन्द्र यादव

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस तरह देश की आजादी के लिए सेवा दल ने अपनी अहम भूमिका अदा किया था आज संघर्ष करने का पुन: समय आया है जिस तरह स्वतंत्रता के आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी सेवा दल के साथ जुड़कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वत्र निछावर किया और देश को आजाद कराया यही आशा और उम्मीद वर्तमान में चल रही निरंकुश सरकार के विरुद्ध सेवादल डटकर मुकाबला करेगी वर्तमान में आमजन को सेवादल से यही आशा और उम्मीद है जिस पर खरा उतरा जाएगा।

कोरोना काल में अधिकारियों का व्यवहार एक पक्षीय:दिनेश

नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए प्रशासन के द्वारा किए जा रहे करो ना कॉल में व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि प्रशासन के कुछ अधिकारी किसी भी प्रकार का अनुमति नहीं देते और उनका व्यवहार सत्ता परिवर्तन के साथ ही बदल चुका है इस विषय में कलेक्टर साहब और एसपी साहब से और उन नेताओं से दो टूक बात की जाएगी और उनसे पूछा जाएगा कि आखिर आप किन प्रशासनिक अधिकारियों से गर्ल बाहिया खेल रहे हो यह ठीक नहीं है।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सतीश तिवारी मुकेश राठौर झल्ले लाल जैन, मीनाक्षी स्वामी यतेंद्र सोनी जितेंद्र यादव सुरेंद्र पटेल रोहित यादव गुड्डू नवी राजेंद्र मिश्रा अशोक वाधवा महेश मिश्रा उमेश पटेल राकेश चक्रवर्ती रीना विश्वकर्मा मनीष वेन प्रदीप सोनी मनीष गुप्ता सहित अनेक लोग गिरते पानी में उपस्थित थे।