किचिन में पिता और फ्रिज में मिला बेटे का शव, बेटी घर से है लापता

किचिन में पिता और फ्रिज में मिला बेटे का शव, बेटी घर से है लापता

जबलपुर। सिविल लाइन थानातंर्गत क्षेत्र में बनी रेलवे मिलेनियम कालोनी हुई पिता-पुत्र की जघन्य हत्या में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे है। इस मामले में मृतक की 14 वर्षीय पुत्री लापता बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सिविल लाइन थानातंर्गत क्षेत्र में बनी रेलवे मिलेनियम कालोनी में पिता-पुत्र की लाश मिली। बताया जा रहा है कि रेल कर्मी और बच्चों के पिता राजकुमार का शव किचिन में पड़ा था। उनकी गर्दन और सिर पर चोट के निशान हैं। वहीं बेटे तनिष्क की फ्रिज के अंदर पॉलीथिन में लिपटा शव मिला।

भाई के पास आया वॉइस मैसेज

मौके पर पहुंचे एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ले में रहने वाले मुकुल सिंह के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने विश्वकर्मा परिवार की बेटी की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था। जो हाल में ही में जेल से छूटकर आया था। मृतक के भाई पिपरिया निवासी ने बताया कि सुबह के वक्त उनके मोबाइल पर पुत्री का वॉइस मैसेज आया। जिस पर बताया गया था उसके पिता एवं भाई की मुकुल सिंह ने हत्या कर दी है।

दरवाजा तोड़कर अंदर गई पुलिस

कई घंटे बाद जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया मामला संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया तो दो लाशों को देखकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह कुछ ही देर बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और इस खौफनाक मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि मुकुल नाम का एक आरोपी जो इस परिवार का पुराना परिचित है।

पड़ोसियों को आई मारपीट की आवाज

वहीं इस मामले में पड़ोसियों ने बताया कि मृतकों के घर से सुबह लगभग 6 बजे मारपीट की आवाज सुनाई दे रही थी, जिसपर पड़ोसी ने सोचा परिवार का झगड़ा चल रहा होगा। दोपहर बाद जब विश्वकर्मा परिवार से कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों को शंका हुई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भिजवाते हुए लापता बेटी की तलाश एवं मामले की जांच शुरू कर दी है।