बर्फानी धाम पर औषधियुक्त प्रसादी के लिए उमड़े भक्त, देर रात तक बंटी

बर्फानी धाम पर औषधियुक्त प्रसादी के लिए उमड़े भक्त, देर रात तक बंटी

इंदौर। पूर्वी क्षेत्र के बर्फानी धाम पर रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। रात 8 बजे बाद से यहां औषधियुक्त प्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। भक्त मंडल के कमलेश्वरसिंह सिसोदिया के अनुसार पूजन अर्चन के बाद रात में औषधियुक्त खीर का वितरण किया गया, जिसका क्रम देर रात तक चला। महामंडलेश्वर भारतदास महाराज ने बताया कि 1994 में योगीराज सिद्ध संत साकेत वासी बर्फानी दादाजी ने यहां औषधियुक्त प्रसादी का वितरण शुरू किया था, जो आज तक जारी है।

अद्भुत शृंगार- शरद पूर्णिमा के लिए बर्फानी धाम की खास सजावट की गई। राजराजेश्वरी महात्रिपुर सुंदरी, बाला त्रिपुर सुंदरी, मां बगलामुखी काल भैरव, भगवान श्रीगणेश, पारदेश्वर और चंद्रमौलेश्वर महादेव के साथ ही दक्षिणमुखी हनुमान प्रतिमाओं का अद्भुत शृंगार भी किया गया।

हार्ट, दमा व शुगर में लाभ- हृदय रोग, दमा और शुगर रोग से पीड़ितों के लिए अलग- अलग खीर प्रसादी का निर्माण दोपहर में किया गया। शाम तक 1500 लीटर से ज्यादा दूध से औषधियुक्त खीर बनकर तैयार हो गई थी। रात 8 बजे बाद मंत्रोच्चार के बीच औषधि मिश्रण प्रभु की प्रतिमा के सामने प्रसादी के रूप में रखा गया, तत्पश्चात आरती, भजन-कीर्तन का क्रम चला। इसके बाद 15000 हजार के करीब भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की।

300 सेवादार व्यवस्था में- 300 से ज्यादा सेवादार व्यवस्था में शामिल रहे। पुरुषोत्तम यादव, कमलेश्वरसिंह सिसोदिया ने बताया कि आश्रम में श्रद्धालुओं की सुविधार्थ बेरीकेड्स लगाए गए थे, वहीं 300 से ज्यादा सेवादार ने देर रात तक सेवा कार्य चलाया।