नर्सिंग छात्रा, कारोबारी निकले कोविड पॉजिटिव, केंद्रीय जेल आज पहुंचेगी टीम

नर्सिंग छात्रा, कारोबारी निकले कोविड पॉजिटिव, केंद्रीय जेल आज पहुंचेगी टीम

ग्वालियर। कोरोना महामारी को लेकर तमाम एडवाइजरी जारी होने के बाद एक बार फिर देश व प्रदेश के बाद ग्वालियर जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन से मरीज संक्रमित निकल रहे है, अगर अभी भी लोगों ने कोविड की गाइडलाइन का पालन करना प्रारंभ नहीं किया तो आने वाले दिनों में हालात खतरनाक हो सकते हैं। मंगलवार को एक साथ आधा दर्जन से अधिक मरीज संक्रमित निकले के बाद बुधवार को दो मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए, जो मरीज संक्रमित पाए गए हैं इस रिपोर्ट के बाद ग्वालियर जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई है। जो मरीज संक्रमित पाए गए हैं उनमें एक 42 वर्षीय कारोबारी है तो दूसरी नर्सिंग छात्रा है। इंद्रमणि नगर निवासी व्यापारी का दोस्त पुणे से हाल ही में आया था, इसके बाद इन्हें खांसी जुखाम, बुखार की शिकायत हुई थी, इसके बाद जांच कराने पर इनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव निकली। इसी प्रकार 19 वर्षीय एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा दो दिन पहले ही दिल्ली से लौटकर आई थी, इसको भी बुखार सहित अन्य समस्याएं हो रही थीं।

संक्रमितों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

हाल ही के दिनों में जो मरीज संक्रमित निकल रहे हैं उनके परिजनों के साथ ही मरीजों के सेंपल एक बार फिर से लिए जाएंगे। संक्रमितों के सेंपल जीनोम सिक्वेंंिसग के लिए भेजे जाएंगे जिससे यह मालूम हो सके कि जो मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं उनमें कोविड का कौन सा वेरिएंट है। दूसरी ओर गुरुवार को कैदियों के संपर्क में आए लोगों के साथ ही संक्रमित मरीजों की सेंपंिलग की लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल पहुंचेगी।